Muzaffarpur : ससुराल से गायब युवक की हत्या कर शव बोरे में बंद कर फेंका

Muzaffarpur : ससुराल से गायब युवक की हत्या कर शव बोरे में बंद कर फेंका

By ABHAY KUMAR | October 22, 2025 9:51 PM

प्रतिनिधि, पारू थाना क्षेत्र के नगवा गांव की सेंधा परती में बोरे में बंद एक युवक का सड़ा-गला शव बरामद किया गया. युवक का सिर और धड़ अलग था़ युवक की पहचान मीनापुर थाना क्षेत्र के मीनापुर सेंटर गांव निवासी बालदेव पासवान के 46 वर्षीय पुत्र संजय पासवान के रूप में हुई. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है़ बताया गया कि वर्तमान प्रखंड प्रमुख मधुमाला कुमारी का ननदोई संजय पासवान अपने ससुराल में चार साल से रह रहे थे़ इसी बीच 30 सितंबर-2025 की शाम सात बजे घर से गायब हो गये़ काफी खोजबीन के बाद भी कहीं पता नहीं चला़ इसके बाद परिजनों ने गुमशुदगी की प्राथमिकी दर्ज करायी. लोग खोजबीन कर रही रहे थे कि बुधवार को सूचना मिली कि नगवा गांव की परती में सड़क किनारे एक बोरे में बांधकर शव फेंका गया है, जिससे दुर्गंध आ रही है़ इसके बाद घटनास्थल पर लोगाें का हुजूम उमड़ पड़ा़ प्रखंड प्रमुख पति विजय पासवान भी घटनास्थल पर पहुंचे और शव देख कर अपने लापता जीजा जी के शव के रूप में पहचान की. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि शव की पहचान कर ली गयी है़ शव का सिर एवं धड़ अलग-अलग था. अभी परिजनों की ओर से कोई आवेदन नहीं मिला है़ आवेदन मिलते ही आगे की कार्रवाई शुरू कर दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है