चार वर्षों से गायब युवक को किया बरामद

चार वर्षों से गायब युवक को किया बरामद

By ABHAY KUMAR | March 24, 2025 10:23 PM

सकरा़ थाना क्षेत्र के सतपुरा गांव से चार वर्ष पहले गायब हुए पप्पू कुमार को पुलिस ने बरामद कर लिया है. पुलिस युवक के बयान के लिए सोमवार को न्यायालय में पेश किया है. थानाध्यक्ष राजू कुमार पाल ने मामले की पुष्टि की है. अनुसंधानक एएसआइ कुंदन कुमार ओझा ने बताया कि युवक चार वर्ष पहले सतपुरा गांव स्थित अपने घर से गायब हो गया था. उसके बाद उसके पिता सुरेंद्र राय ने सकरा थाना में अपहरण की आशंका जताते हुए मामला दर्ज कराया था. उसके बाद अनुसंधान चल रहा था. कुछ माह पहले उक्त केस के अनुसंधानक एएसआइ कुंदन कुमार को बनाया गया था. उन्होंने युवक का मोबाइल नंबर लेकर उसका लोकेशन लिया और युवक से बात की़ उसके बाद उसे बरामद कर लिया. युवक ने पुलिस को बताया कि वह दोस्त के साथ दिल्ली गया था. दिल्ली में निजी कंपनी में काम करता था. लेकिन घर वाले से संपर्क में नहीं था. अनुसंधानक ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है