Muzaffarpur : पूजा पंडाल की बिजली जोड़ने गये युवक की करेंट लगने से मौत
Muzaffarpur : पूजा पंडाल की बिजली जोड़ने गये युवक की करेंट लगने से मौत
प्रतिनिधि, सकरा थाना क्षेत्र के रूपनपट्टी चौक पर करेंट लगने से विशुनपुर बघनगरी गांव निवासी रवि कुमार ठाकुर (20) की मौत हो गयी. घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया. परिजन ने लोगों के सहयोग से शव का अंतिम संस्कार कर दिया. बताया गया कि रवि रूपनपट्टी चौक स्थित दुर्गा पूजा के पंडाल में डीजे साउंड बजाने के लिए लाइन देने गया था. इसी दौरान उसे करेंट लग गया, जिससे उसकी स्थिति गंभीर हो गयी. उसके बाद स्थानीय लोगों ने उसे निजी अस्पताल में ले जा रहे थे. लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. घटना के बाद परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया और शव लेकर घर चले गये़ घटना के बाद जिला पार्षद संगीत पासवान, राजद नेता भोला ठाकुर, बबलू मिश्रा सहित कई लोगों ने पीड़ित परिजन को सांत्वना दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
