कार व बाइक की टक्कर में युवक की मौत, दूसरा बाल-बाल बचा
कार व बाइक की टक्कर में युवक की मौत, दूसरा बाल-बाल बचा
करजा थाना क्षेत्र में नरहरसराय मलंग स्थान के पास हुई घटना प्रतिनिधि, मड़वन करजा थाना क्षेत्र के रेवा रोड एनएच 722 के नरहरसराय मलंग स्थान के समीप रविवार की देर रात कार व बाइक की टक्कर हो गयी़ घटना में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गये़ पुलिस ने दोनों को सीएचसी में भर्ती कराया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया़ इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गयी़ मृतक की पहचान सरैया थाना क्षेत्र के रामपुर बल्ली निवासी विजय राय के 19 वर्षीय पुत्र विपिन कुमार के रूप में हुई़ वहीं जख्मी युवक की पहचान उसी गांव के ललन राय के 17 वर्षीय पुत्र अमरजीत कुमार के रूप में हुई़ उसका इलाज मुजफ्फरपुर के एक निजी अस्पताल में चल रहा है़ जानकारी के अनुसार, बाइक सवार मुजफ्फरपुर से करजा की तरफ आ रहा था़ इसी दौरान करजा की तरफ से जा रही एक कार से बाइक की जोरदार टक्कर हो गयी़ इस दौरान दोनों बाइक गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गये़ थानाध्यक्ष बीरबल कुशवाहा ने बताया कि घटना में दो युवक के जख्मी होने की सूचना मिली थी़ दोनों को इलाज के लिए एसकेएमसीएच रेफर किया गया था़ एक युवक की मौत होने की जानकारी मुझे नहीं है़ वहीं कार को जब्त कर लिया गया है, जबकि चालक फरार हो गया है़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
