मोतीपुर में महिला की संदेहास्पद स्थिति में मौत, मायके वालों ने जतायी हत्या की आशंका

मोतीपुर में महिला की संदेहास्पद स्थिति में मौत, मायके वालों ने जतायी हत्या की आशंका

By PRASHANT KUMAR | June 23, 2025 12:41 AM

प्रतिनिधि, मोतीपुर

मोतीपुर थाना क्षेत्र के साढ़ा डंबर गांव में शनिवार की रात सनोज साह की पत्नी अंजलि कुमारी की संदेहास्पद स्थिति मे मौत हो गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन की. शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज भेजा. मृतिका के पिता पारू थाना क्षेत्र के दाउदपुर निवासी सुरेश साह ने अंजली की गला घोट कर हत्या करने की आशंका जतायी है. उन्होंने इस घटना में अंजलि के ससुराल वालों की संलिप्तता की आशंका जतायी है. उन्होंने बताया कि पुत्री की शादी तकरीब डेढ़ वर्ष पूर्व सनोज साह से हुई थी. उसे तीन माह का एक पुत्र भी है. उन्हें शनिवार को सूचना मिली कि अंजलि कुमारी के ससुराल वालों ने हत्या कर दी है. आनन फानन मे शव को जलाने का प्रयास किया जा रहा है. इसके बाद वे मौके पर पहुंचे तो पुत्री मृत पड़ी थी. पुलिस को सूचना दी. थानाध्यक्ष राजन कुमार पांडेय ने बताया कि मृतका के गले में जख्म के निशान है. शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को मृतिका के परिजन को सौंप दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा. उन्होंने बताया कि घटना की सूचना एफएसएल की टीम को दी गई. एफएसएल की टीम ने मौके से रस्सी सहित अन्य सामग्री का सैंपल लिया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतिका के मायके वाले को लिखित शिकायत देने को कहा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है