चूल्हे से निकली चिंगारी से लगी आग, 16 घर जले
चूल्हे से निकली चिंगारी से लगी आग, 16 घर जले
मड़वन : करजा थाना क्षेत्र की भटौना पंचायत के वार्ड एक में बुधवार की देर शाम आग लगने से करीब 16 घर जल गये़ आग लगने से घर में रखे अनाज, बर्तन, गेहूं, कपड़ा, भूसा, नकदी समेत लाखों की संपत्ति जल गयी़ पीड़ितों में गंगा सहनी, रविन्द्र सहनी, धीरज सहनी, राजीव सहनी, गोविंद्र सहनी, छोटू सहनी, मुनटुन सहनी, राकेश सहनी, सुखल सहनी, शत्रुघ्न सहनी, रामसेवक सहनी, नरेश सहनी समेत कई शामिल है़ं बताया गया कि बुधवार की देर शाम खाना बनाने के क्रम में चूल्हे से चिंगारी निकली, जिससे देखते ही देखते आग की लपटें तेज हो गयीं, जिसकी चपेट में आने से घर जल गये़ लोगों ने इसकी सूचना पुलिस व फायर ब्रिगेड को दी़ स्थानीय लोगों के अथक प्रयास व फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया़ एक फायर ब्रिगेड में पानी की कमी हो गयी, जिसके बाद दूसरे फायर ब्रिगेड को बुलाया गया़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
