छात्र का अभिभावक बताकर स्कूल संचालक से साइबर ठगी, 63 हजार रुपये ठगी

A school operator was cyber-cheated

By SUMIT KUMAR | October 12, 2025 9:25 PM

मुजफ्फरपुर, संवाददाता शहर के खबड़ा स्थित एक निजी स्कूल की संचालक बॉबी कुमारी से 63 हजार रुपये की साइबर ठगी का मामला सामने आया है. पीड़िता कलमबाग चौक की रहने वाली हैं. इस संबंध में उन्होंने काजी मोहम्मदपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है.पीड़िता के अनुसार, उन्हें एक अनजान नंबर से कॉल आया. कॉलर ने खुद को स्कूल में पढ़ने वाले एक छात्र का अभिभावक बताया. उसने कहा कि वह पटना में अपने बीमार पिता को डॉक्टर से दिखाने आया है और जल्दबाजी में बच्चे की फीस के 7 हज़ार भेजने के बदले 70 हजार स्कूल अकाउंट में ट्रांसफर कर दिये हैं. उसने विनती करते हुए कहा कि वह 63 हज़ार वापस भेज दें. विश्वास में लेकर कॉलर ने पीड़िता से चार बार में 63 हज़ार ट्रांसफर करवा लिए. इसके कुछ देर बाद एक अन्य नंबर से कॉल आया और बताया गया कि गलती से फिर 50 हज़ार अकाउंट में चला गया है. इस पर पीड़िता को शक हुआ और उन्होंने तुरंत बैंक और पुलिस को सूचना दी. काजी मोहम्मदपुर थानाध्यक्ष नवलेश कुमार आज़ाद ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और साइबर सेल की मदद से जांच शुरू कर दी गई है. कॉल करने वाले नंबरों की ट्रेसिंग की जा रही है. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अनजान नंबरों से आने वाली इस तरह की कॉल से सतर्क रहें और कोई भी लेनदेन करने से पहले जांच-परख जरूर करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है