Muzaffarpur : मां भगवती की पिंडी स्थापना को लेकर निकाली शोभा यात्रा
Muzaffarpur : मां भगवती की पिंडी स्थापना को लेकर निकाली शोभा यात्रा
251 कन्याओं ने बूढी गंडक नदी के डुमरी घाट से की जलबोझी प्रतिनिधि, बोचहां प्रखंड क्षेत्र की सरफुद्दीनपुर पंचायत अन्तर्गत गोपालपुर गोपाल गांव में माता भगवती की पिंडी स्थापना को लेकर कलश शोभा यात्रा निकाली गयी. यज्ञ स्थल से 251 कन्याएं कलश लेकर जलबोझी की. इस दौरान गाजे-बाजे के साथ श्रद्धालु बूढ़ी गंडक नदी के डुमरी घाट पर पहुंचे. आचार्य पिंटू महाराज ने जलबोझी करायी. माता के जयकारे के साथ श्रद्धालु यज्ञ स्थल पर पहुंचे. वहीं यज्ञ के मुख्य यजमान गयानंद कुमार उर्फ गोपी चौधरी ने बताया कि माता के पिंडी स्वरूप की स्थापना को लेकर कलश शोभा यात्रा निकाली गयी. ग्रामीणों के सहयोग से यज्ञ शुरू किया गया है. वहीं पहले माता के मंदिर का निर्माण कराया गया है. इसके बाद भगवान सत्य नारायण की पूजा की गयी. 21 सितंबर को भगवती की स्थापना से एक दिन पूर्व शनिवार को कलश शोभा यात्रा निकाली गयी है. मौके पर महेश लाल चौधरी, मुनमुन चौधरी, कृष्ण देव चौधरी, त्रिपुरारि चौधरी, मयंक कुमार, राजीव कुमार चौधरी, रंजीत अकेला, छोटन चौधरी, राकेश कुमार सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने सहयोग किया़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
