Muzaffarpur : तुर्की में पिकअप ने सड़क किनारे खड़े मासूम को रौंदा, मौत
Muzaffarpur : तुर्की में पिकअप ने सड़क किनारे खड़े मासूम को रौंदा, मौत
प्रतिनिधि, कुढ़नी तुर्की थाना क्षेत्र के तुर्की गौशाला रोड में एक अनियंत्रित पिकअप ने चार साल के मासूम को रौंदते हुए भाग निकला. इस घटना में तुर्की निवासी पंकज यादव के पुत्र रुद्र यादव (4) की मौके पर मौत हो गयी. घटना की सूचना पर पहुंचे परिजन रुद्र को जीवित होने की आशंका में तुर्की स्थित एक अस्पताल में ले गये. लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बताया गया कि रुद्र सड़क किनारे खड़ा था. इसी बीच चढ़ुआ की तरफ जा रहे पिकअप रांग साइड में जाकर बच्चे को रौंदते हुए भाग निकला. हालांकि लोगों ने उसे पकड़ने के लिए पीछा भी किया. लेकिन चालक चकमा देकर दूसरे रास्ते से फरार हो गया. रुद्र की मौत पर परिजनों में कोहराम मच गया. मौके पर मौजूद समाजसेवी अमरेश कुमार ने विलाप कर रहे रुद्र की मां रिंकू देवी और परिजनों को सांत्वना दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
