शादी समारोह में धारदार हथियार से एक व्यक्ति की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

शादी समारोह में धारदार हथियार से एक व्यक्ति की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

By PRASHANT KUMAR | May 9, 2025 1:11 AM

प्रतिनिधि, हथौड़ी

क्षेत्र के भदई गांव में एक शादी समारोह में हुए विवाद में एक व्यक्ति की हत्या हो गयी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जाता है कि भदई गांव निवासी ब्रह्मदेव राम के बेटी की बुधवार को शादी थी. शादी के दौरान किसी बात को लेकर लड़की के भाई रजनीश और चाचा दिलीप राम के बीच विवाद हो गया. रजनीश ने अपने चाचा के सीने में चाकू गोद दिया. मौके पर अफरा तफरी मच गयी. दिलीप बेसुध होकर जमीन पर गिर गए. इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. इसी बीच रजनीश को लोगों ने खदेड़ कर पकड़ लिया. सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. मामले के छानबीन के बाद पुलिस आरोपी भतीजा को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई.

जानकारी के अनुसार शादी में एक रस्म दूल्हा के द्वारा फीता काटने का था. मौके पर लड़का पक्ष के द्वारा इसके लिए पैसा मांगा जा रहा था. लड़की के चाचा दिलीप और लड़का पक्ष के बीच नोंकझोंक शुरू हो गयी. इसी बीच रजनीश आवेश में आकर कैची अपने चाचा के सीना में गोद दिया.

ग्रामीण एसपी विद्या सागर ने बताया कि शादी समारोह के दौरान चाचा और भतीजा के बीच विवाद हुआ. इसके बाद बहतीजा चाचा की चाकू गोद कर हत्या कर दिया. आरोपी भतीजा को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसे न्यायिक हिरासत में भेजने की कवायद की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है