बियाडा गेट पर बिजली पोल गिरने से बड़ा हादसा टला, मची अफरातफरी
A major accident was averted due to the fall
वरीय संवादाता, मुजफ्फरपुर बियाडा फेज-2 के गेट के पास शुक्रवार को एक बड़ा हादसा टल गया, जब एक अनियंत्रित ट्रक की ठोकर से बिजली का एक पोल बीच सड़क पर गिर गया. गनीमत रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. लेकिन कुछ देर के लिए इलाके में अफरातफरी का माहौल बन गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह घटना सुबह के वक्त हुई जब एक तेज रफ्तार ट्रक बियाडा के मुख्य गेट से गुजर रहा था. ट्रक चालक ने नियंत्रण खो दिया और सीधे बिजली के खंभे से जा टकराया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि लोहे का भारी-भरकम बिजली का पोल तारों सहित धड़ाम से सड़क पर आ गिरा. पोल गिरने के बाद चिंगारियां निकलने लगीं, जिससे राहगीरों और आसपास मौजूद लोगों में दहशत फैल गयी. सूचना मिलते ही बिजली विभाग की टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सबसे पहले उस क्षेत्र की बिजली आपूर्ति काटी गई. इसके बाद युद्धस्तर पर गिरे हुए पोल और तारों को हटाने का काम शुरू किया गया. विभाग के त्वरित कार्रवाई से जल्द ही स्थिति सामान्य हो सकी और सड़क पर यातायात भी सुचारु हो गया. हालांकि, इस घटना के कारण कुछ देर के लिए आवागमन बाधित रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
