छापेमारी में भारी मात्रा में शराब बरामद, तस्कर नामजद

Muzaffarpur :: छापेमारी में भारी मात्रा में शराब बरामद, तस्कर नामजद

By ABHAY KUMAR | April 5, 2025 12:51 AM

हथौड़ी़ थाना क्षेत्र के भदई गांव के समीप उत्पाद विभाग एवं हथौड़ी पुलिस की कार्रवाई में शराब लदे एक कंटेनर व एक पिकअप को शुक्रवार की सुबह बरामद कर लिया गया़ इस दौरान शराब की खेप को अनलोडिंग की जा रही थी. पुलिस के मौके पर पहुंचते ही तस्कर भाग निकले. पुलिस ने मौके से कंटेनर व एक पिकअप को जब्त कर लिया. वाहन से लगभग 2150 लीटर बीयर व शराब जब्त किया गया़ इसकी कीमत लाखों रुपये है. पुलिस ने मामले में लगभग आधा दर्जन शराब तस्कर को नामजद करते हुए गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है