घर से सब्जी खरीदने गयी युवती का अपहरण

घर से सब्जी खरीदने गयी युवती का अपहरण

By ABHAY KUMAR | March 18, 2025 10:21 PM

प्रतिनिधि, बोचहां थाना क्षेत्र के एक गांव में घर से सब्जी खरीदने के लिए निकली युवती का अपहरण कर लिया गया़ इसको लेकर पीड़िता के पिता ने थाने में मंगलवार को लिखित शिकायत की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. परिजन ने पुलिस को बताया कि बीते 14 मार्च को युवती अपने घर से सब्जी खरीदने के लिए निकली थी, जो घर वापस नहीं आयी. इसके बाद काफी खोजबीन की गयी, लेकिन पता नहीं चला. इस दौरान सूचना मिली कि गांव के ही एक युवक ने उसे बहला-फुसलाकर शादी की नीयत से अपहरण कर लिया है. उसके बाद थाने में लिखित शिकायत की. थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है