करजा पुलिस हिरासत से शौच के लिए गयी युवती फरार, बरामद

Muzaffarpur News :: करजा पुलिस हिरासत से शौच के लिए गयी युवती फरार

By ABHAY KUMAR | March 31, 2025 9:58 PM

प्रेम-प्रसंग में युवती फरार हो गयी थी, खुद पहुंची थी थाने युवती की मां ने अपहरण की एफआइआर दर्ज करायी थी प्रतिनिधि, मड़वन करजा पुलिस हिरासत से सोमवार को शौच के लिए गयी एक युवती फरार हो गयी़ उसके बाद पुलिस ने जगह-जगह छापेमारी कर युवती को उसके गांव चैनपुर से बरामद कर लिया़ बताया गया कि घटना के बाद पुलिस युवती को खोजने के लिए अलग-अलग जगहों पर थानाध्यक्ष बीरबल कुशवाहा के नेतृत्व में छापेमारी की गयी़ बताया जा रहा है कि प्रेम-प्रसंग में युवती फरार हो गयी थी़ हालांकि युवती की मां ने एक युवक पर अपहरण की एफआइआर दर्ज करायी थी़ सोमवार को पुलिस ने उसे करजा से बरामद कर थाने लायी थी़ न्यायालय में बयान के लिए पेश किया जाना था़ लेकिन छुट्टी के कारण युवती को न्यायालय में प्रस्तुत नहीं किया गया़ इस कारण उसे महिला पुलिस की अभिरक्षा में रखा गया था़ शौच के लिए जाने के क्रम में युवती महिला पुलिस को चकमा देकर फरार हो गयी़ एसडीपीओ सरैया कुमार चंदन ने बताया कि प्रेम-प्रसंग में एक युवती फरार हुई थी़ वह खुद थाने पर आयी थी़ शौच जाने के बहाने युवती फरार हो गयी है़ थानेदार बीरबल कुशवाहा ने बताया कि लड़की को उसके गांव चैनपुर से बरामद कर लिया गया है़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है