Muzaffarpur : धान की फसल देखने गये किसान को नीलगाय ने मार डाला

Muzaffarpur : धान की फसल देखने गये किसान को नीलगाय ने मार डाला

By ABHAY KUMAR | September 28, 2025 1:26 AM

प्रतिनिधि, मड़वन प्रखंड के भटौना गांव में शुक्रवार को नीलगाय के हमले में एक किसान की मौत हो गयी. मृतक गांव के 55 वर्षीय भोला राम थे. वे दोपहर में अपनी धान की फसल देखने खेत की तरफ गये थे. इसी दौरान अचानक नीलगाय ने उन पर हमला कर दिया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर पड़े. उनकी चीख सुनकर आसपास के लोग पहुंचे़ इसके बाद नीलगाय भाग निकली. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में उन्हें उठाकर मुजफ्फरपुर के एक निजी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन देर शाम इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी.

भोला राम मिलनसार स्वभाव के थे. उनकी असामयिक मौत से गांव में शोक की लहर है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. ग्रामीणों ने बताया कि हाल के वर्षों में नीलगाय की संख्या बढ़ने से खेतों में फसलों का नुकसान तो हो ही रहा है, अब जानलेवा घटनाएं भी होने लगी हैं. थानाध्यक्ष रामकृष्ण परमहंस ने बताया कि पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है