Muzaffarpur : घर से बुलाकर बच्चे के गर्दन में घोंपा चाकू, हालत नाजुक
Muzaffarpur : घर से बुलाकर बच्चे के गर्दन में घोंपा चाकू, हालत नाजुक
प्रतिनिधि, सरैया जैतपुर थाना क्षेत्र के हरिहरपुर गांव में मंगलवार की सुबह पूर्व की रंजिश में पड़ोस के एक बच्चे को घर से बुलाकर सुनसान जगह ले गया और गर्दन में चाकू घोंपकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. जख्मी की पहचान हरिहरपुर गांव निवासी शुभम कुमार (सात) के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार, शुभम मंगलवार की सुबह टयूशन पढ़कर घर आया था. तभी पड़ोस का एक 12 वर्षीय लड़का आया और घर से लगभग 200 मीटर दूर नहर के समीप बुलाकर ले गया और वहां चाकू से हमला कर घायल कर दिया. घायल शुभम रोते हुए घर पहुंचा, जिसके बाद अफरातफरी मच गयी. परिजन आनन-फानन में सीएचसी सरैया ले गये, जहां से बच्चे की गंभीर स्थिति देखकर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद एसकेएमसीएच रेफर कर दिया. वहीं परिजन बच्चे को मुजफ्फरपुर के एक निजी अस्पताल ले गये, जहां गंभीर स्थिति में इलाजरत है. थानाप्रभारी रजनीकांत पटेल ने बताया कि घटना की सूचना पर छानबीन की गयी है. परिजनों द्वारा आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
