कटही पुल के पास बेहोशी की हालत में मिला 10 साल का बच्चा, हालत नाजुक

कटही पुल के पास बेहोशी की हालत में मिला 10 साल का बच्चा, हालत नाजुक

By PRASHANT KUMAR | May 9, 2025 1:08 AM

: काजीमोहम्मदपुर थाने की पुलिस ने एसकेएमीसएच में कराया भर्ती

:: बच्चे को खिलाया गया है जहरीला पदार्थ, भर्ती कराने में हुई देरी

संवाददाता, मुजफ्फरपुर

काजीमाेहम्मदपुर थाना क्षेत्र के कटही पुल सब्जी मंडी स्थित एक मंदिर के समीप बुधवार की देर रात बेहोशी की हालत में 10 साल का बच्चा मिला है. बच्चे की हालत काफी गंभीर बनी हुई है. आसपास की महिलाओं ने अर्ध बेहोशी की हालत में कराहते हुए देखकर थाने पहुंचाया. उसे होश नहीं आ रहा था. पुलिस ने गुरुवार की सुबह उसे अस्पताल भेजना उचित समझा. दारोगा राम ईश्वर सिंह उसे लेकर एसकेएमसीएच पहुंचे. वहां पर उसका इलाज कराया गया. दारोगा ने बताया कि बच्चा काे नशा खिलाया गया था. नशा की मात्रा इतनी थी कि उसे हाेश नहीं आ रहा था. डॉक्टर का कहना था कि पेट में नशा अब जहर बनकर फैल रहा था. सही समय पर लाने की वजह से उसकी जान बच गई है. दारोगा ने बताया कि एसकेएमसीएच में हल्का होश आने पर उसने अपना घर सीवान और नाम राजा बताया है. उसके पॉकेट से कुछ नहीं मिला है. दारोगा ने बताया कि गुरुवार की देर रात तक उसे पूरी तरह होश नहीं आया था. उसकी स्थिति पर नजर रखी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है