वैशाली में 99.64 % वोटरों का दस्तावेज वेबसाइट पर अपलोड

99.64% voters' documents uploaded

By KUMAR GAURAV | August 22, 2025 8:47 PM

– प्रमंडलीय आयुक्त सह निर्वाचक सूची प्रेक्षक ने वैशाली जिले का किया भ्रमण – एक अगस्त 2025 के बाद जिनका नाम सूची में नहीं है वह मतदान केंद्र व जिले के वेबसाइट पर ले सकते जानकारी वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर निर्वाचक सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत भारत निर्वाचन आ योग नई दिल्ली के निर्देश के तहत निर्वाचक सूची प्रेक्षक को इस अवधि में तीन बार क्षेत्र भ्रमण किया जाना है. इसी क्रम में प्रथम बार प्रमंडलीय आयुक्त सह निर्वाचक सूची प्रेक्षक राज कुमार ने वैशाली जिले में शुक्रवार को भ्रमण किया गया और राजनीतिक दलों प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. इस दाैरान वह हाजीपुर विस के मतदान केंद्र संख्या 74 म.वि. कुतुबपुर के कमरा संख्या 9, केंद्र संख्या 75 के कमरा संख्या 8 पर पहुंचे. जहां उन्होंने न्यूनतम सुविधाओं को देखा और मौजूद बीएलओ के कामकाज को देखते हुए जानकारी ली. वहीं सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के जिलाध्यक्ष व सचिव के साथ वैशाली समाहरणालय में बैठक की. जहां राजनीतिक दलों द्वारा अनुरोध किया गया कि सभी मतदान केंद्रों पर बीएलए की नियुक्ति की जाये. निर्वाचक सूची प्रेक्षक ने सभी दलाें को अपने बीएलए के माध्यम से निर्वाचकों के प्रपत्र 6, 7, 8 को एकत्र कर निर्धारित डिक्लेरेशन के साथ जमा करने को कहा गया. उन्होंने कहा कि कई लोग शहर व गांव दोनों जगह नाम रखते हैं, इसकी जांच जरूरी है ताकि दोहरी प्रविष्टि की संभावना ना रहे. बैठक में बताया गया कि ऐसे मतदाता जिनका नाम व र्ष 2025 की सूची में शामिल है लेकिन एक अगस्त 2025 को प्रकाशित सूची में नहीं है उन सभी मतदाताओं की सूची जिला के विस व मतदान केंद्रवार कारण सहित जिला के वेबसाइट पर प्रकाशित कर दिया गया है. इसकी सूची सभी प्रखंड, पंचयत, नगर निकाय व मतदान केंद्र पर प्रदर्शित की गयी है. असंतुष्ट व्यक्ति अपने आधार कार्ड की प्रति के साथ अपना दावा प्रस्तुत कर सकते हैं. बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम ने कहा कि प्रकाशित निर्वाचकों में से 99.64 प्रतिशत का दस्तावेज अपलोडिंग का काम पूरा हो चुका है. शेष 8726 का काम जारी है जो एक दो दिन में पूरा हो जायेगा. जिनका दस्तावेज किसी कारणवश अंत तक प्राप्त नहीं होगा उन्हें नोटिस जारी कार्रवाई की जायेगी. सर्वाधिक संख्या में दस्तावेज अपलोडिंग को लेकर प्रेक्षक सह प्रमंडलीय आयुक्त ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम वैशाली वर्षा सिंह व उनकी टीम को बधाई दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है