20 दिनों में 26 डॉक्टरों ने एक भी मरीज नहीं देखा

मुजफ्फरपुर : धरती के भगवान माने जानेवाले कुछ डॉक्टर कैसे अपनी ड्यूटी निभाते हैं. यह स्वास्थ्य विभाग की ओर से भेजे गये पत्र से स्पष्ट हुआ है. स्वास्थ्य विभाग के अवर सचिव नागेंद्र प्रसाद ने सीएस को पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने कहा है कि जिले में 26 ऐसे डॉक्टर हैं, जिन्होंने 20 दिनों में […]

By Prabhat Khabar Print Desk | April 28, 2017 3:24 AM

मुजफ्फरपुर : धरती के भगवान माने जानेवाले कुछ डॉक्टर कैसे अपनी ड्यूटी निभाते हैं. यह स्वास्थ्य विभाग की ओर से भेजे गये पत्र से स्पष्ट हुआ है. स्वास्थ्य विभाग के अवर सचिव नागेंद्र प्रसाद ने सीएस को पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने कहा है कि जिले में 26 ऐसे डॉक्टर हैं, जिन्होंने 20 दिनों में एक भी मरीज नहीं देखा है. यह समय एक नवंबर से 21 नवंबर, 2016 के बीच का है. अब इस डॉक्टरों को जवाब देना पड़ेगा.

अगर जवाब नहीं दिया, तो माना जायेगा कि इन्होंने गलती की है और सभी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जायेगी
डॉक्टरों के मरीज नहीं देखने संबंधी खबर उस समय आयी है, जब मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों व आमलोगों के बीच जोर-आजमाइश हुई, जिसमें कई लोगों को चोटें आयीं. तीन दिन तक ओपीडी बंद रही. जिले समेत प्रदेश में डॉक्टरों की कमी है. इस वजह से रिटायर होने के बाद डॉक्टरों से अनुबंध के आधार पर सेवा ली जा रही है. इसके बीच डॉक्टर की लापरवाही का मामला सामने आया है. पत्र में लिखा गया है.
तीन डॉक्टरों ने 20 दिन के दौरान सिर्फ एक-एक मरीज देखा है. एक डॉक्टर ऐसे हैं, जिन्होंने तीन मरीज 20 दिन में देखे हैं. जिन डॉक्टरों पर मरीज नहीं देखने के आरोप लगे हैं. उनमें से ज्यादातर
20 दिनों में 26
डॉक्टर पीएचसी में तैनात हैं, जबकि दो डॉक्टरों की ड्यूटी सदर अस्पताल में है, जहां पर बड़े पैमाने पर मरीज इलाज के लिए पहुंचते हैं. इलाज के अभाव में लोग इधर-उधर घूमते दिखते हैं. अब इन डॉक्टरों से स्पष्टीकरण लेने की जिम्मेवारी सीएस को दी गयी है.
एक भी मरीज नहीं देखनेवाले डॉक्टर
– डॉ योगेश नारायण, पीएचसी, औराई
– डॉ अर्चना, पीएचसी, बंदरा
– डॉ अशोक, पीएचसी, बोचहां
– डॉ कमलेश कुमार, पीएचसी, मुरौल
– डॉ प्रतिमा कुमारी, पीएचसी, मुरौल
– डॉ सुधीर कुमार, पीएचसी, मुरौल
– डॉ निर्भय कुमार, पीएचसी, कांटी
– डॉ रवि, पीएचसी, कांटी
– डॉ बिपिन कुमार, पीएचसी, मड़वन
– डॉ ब्रजकिशोर, पीएचसी, मड़़वन
– डॉ एसएन कंठ, पीएचसी, मड़वन
– डॉ दीपक कुमार, पीएचसी, मीनापुर
– डॉ कपिलदेव, पीएचसी, मुशहरी
– डॉ प्रीति, पीएचसी, मुशहरी
– डॉ शगीर, पीएचसी, मुशहरी
– डॉ कुमारी श्वेता, पीएचसी, पारू
– डॉ ब्रजकिशोर, पीएचसी, सरैया
– डॉ दिनेश चंद्रा, पीएचसी, सरैया
– डॉ शिवा, पीएचसी,सरैया
– डॉ अनिल कुमार सिंंह, पीएचसी, सरैया
– डॉ एहतेशामुद्दीन, पीएचसी, सरैया
– डॉ शकील, पीएचसी, सरैया
– डॉ पीयूष कुमार, पीएचसी, सरैया
– डॉ संजय कुमार, पीएचसी, सरैया
– डॉ प्रेमलता, सदर हॉस्पिटल
– डॉ आरबी सिंह, सदर हॉस्पिटल
एक मरीज देखनेवाले डॉक्टर
– डॉ बीरेंद्र महतो, पीएचसी, मुशहरी
– डॉ मुकुल कुमार, सदर हॉस्पिटल
– डॉ विनोद, सदर हॉस्पिटल
तीन मरीज देखनेवाले डॉक्टर
– डॉ रीता रेणु चौधरी, सदर हॉस्पिटल
मांगा गया स्पष्टीकरण
सीएस को स्वास्थ्य विभाग ने भेजा पत्र
उत्तर नहीं देने पर मानी जायेगी गलती
डॉक्टरों पर होगी विभागीय कार्रवाई
एक से 21 नवंबर, 2016 के बीच का मामला
तीन डॉक्टरों ने सिर्फ एक-एक मरीज देखा
एक डॉक्टर ने तीन मरीजों का किया इलाज

Next Article

Exit mobile version