बगैर स्कैन नहीं बुक होंगे पार्सल, जंक्शन पर लगी स्कैनर मशीन

बगैर स्कैन नहीं बुक होंगे पार्सल, जंक्शन पर लगी स्कैनर मशीन

By Prabhat Khabar Print | May 23, 2024 9:35 PM

मुजफ्फरपुर

.जंक्शन पर अब सभी पार्सल को स्कैन किया बगैर बुक नहीं किया जायेगा. पहली बार इस तरह की व्यवस्था शुरू होने जा रही है. आउट सोर्सिंग के जरिये निजी एजेंसी को स्टेशन पर पार्सल स्कैन करने के लिए वर्क ऑर्डर जारी हुआ है. गुरुवार को पार्सल विभाग के पास एजेंसी की अधिक क्षमता वाली स्कैनर मशीन भी पहुंच गयी. जिसे एजेंसी के लोगों ने देर रात इंस्टॉल भी कर दिया.यूटीएस के सामने सारी व्यवस्था होने के बाद शुक्रवार से पार्सल स्कैनिंग की प्रक्रिया शुरू होने की उम्मीद है. पूर्व मध्य रेल की ओर से वर्क ऑर्डर के साथ नयी व्यवस्था शुरू करने के लिए गाइड लाइन जारी किये गये हैं. जिसमें बताया गया है कि संबंधित एजेंसी को अगले 5 साल तक के लिए पार्सल स्कैन करने का वर्क ऑर्डर दिया गया है. दूसरी ओर पार्सल स्कैन करने के लिए जीएसटी के साथ शुल्क भी लगेगा. जिसमें नन लीज पार्सल 10 रुपये प्रति पैकेज व लीज पार्सल 5 रुपये प्रति पैकेज तय किया गया है. बताया गया है कि सुरक्षा को लेकर नयी व्यवस्था शुरू की गयी है.लीची पैकेट स्कैन कराने के लिए संघ को मिला पत्रवर्तमान में लीची का सीजन शुरू हो चुका है. मुजफ्फरपुर की लीची मुंबई सहित अन्य शहरों में ट्रेन से भेजी जा रही है. ऐसे में बिहार लीची उत्पादक संघ को सोनपुर मंडल की ओर से पार्सल स्कैन कराने संबंधी लेटर जारी किया गया है. इससे संघ के बीच इसको लेकर उलझन की स्थिति है. अभी हाल में सदर अस्पताल के रास्ते लीची ढुलाई को लेकर नया प्वाइंट बनाया गया है. जबकि एजेंसी की ओर से पार्सल विभाग के सामने मशीन को इंस्टॉल किया गया है. दोनों के बीच काफी दूरी है. ऐसे में लीची का पैकेट कैसे स्कैन होगा, इसको लेकर लीची उत्पादक संघ शुक्रवार को रेलवे के अधिकारियों से मिल कर अपनी बात रखेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version