VIDEO : बिहार के मुजफ्फरपुर में ऑटो-ट्रक की भिड़ंत, 7 की मौत

मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर के अहियापुर इलाके में शुक्रवार को भीखनपुर के पास ऑटो और ट्रक की टक्कर में 7 लोगों की मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि घटना अहियापुर थाना के भीखनपुर गांव के पास हुई जहां फोरलेन पर एक तेज गति से आ रहे ट्रक ने ऑटो में टक्कर मार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2017 2:44 PM

मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर के अहियापुर इलाके में शुक्रवार को भीखनपुर के पास ऑटो और ट्रक की टक्कर में 7 लोगों की मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि घटना अहियापुर थाना के भीखनपुर गांव के पास हुई जहां फोरलेन पर एक तेज गति से आ रहे ट्रक ने ऑटो में टक्कर मार दी.मिलीजानकारी के मुताबिक यह घटना ओवरटेक करने के चक्कर में हुई है. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी नेशनल हाइवे 77 को जाम कर दिया है. स्थिति बहुत नाजुक बतायी जा रही है. घटनास्थल पर भारी संख्या में लोग जमा है. स्थानीय लोगोंने सड़क जाम करने के बाद डीएम और एसपी को तत्काल घटनास्थल पर बुलाने की मांग कर रहे हैं. घटना में चार लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी, जबकि तीन लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

लोगों ने किया सड़क जाम

घटनास्थल पर पहुंचे अनुमंडल पदाधिकारी ने कुछ भी बोलने से इनकार किया है. मुआवजे को लेकर किसी तरह की घोषणा नहीं होने से लोग आक्रोशित हैं. वहीं दूसरी ओर जब घटना के बाद एबुंलेंस पहुंची तो लोगों ने उसे दौड़ाकर खदेड़ दिया. प्रशासन की ओर से शवों को पोस्टमार्टम के लिये शवों को ले जाया जा रहा था उसी वक्त गुस्साये लोगों ने एंबुलेंस पर हमला बोल दिया. लोगों ने एंबुलेंस के शीशे तोड़ दिये हैं. मामले की गंभीरता को देखते हुए घटनास्थल पर एसडीओ पूर्वी सुनील कुमार और टाउन डीएसपी के साथ अन्य वरीय अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गये हैं.

कुल 10 लोगों की मौत

हालांकि एक और दुर्घटना हुई है जिसमें तीन लोगों की मौत हुई है. जानकारी के मुताबिक मुजफ्फरपुर-मोतिहारी मुख्य मार्ग पर एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार तीन लोगों को कुचल दिया. घटना में तीनों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. जानकारी के मुताबिक तीनों युवक एक बाइक पर सवार होकर मोतीपुर से कांटी की तरह जा रहे थे. उसी वक्त एक गाड़ी ने उन्हें धक्का मार दिया. कुल मिलाकर सड़क दुर्घटना में आज जिले में 10 लोगों की मौत हुई है.