मुजफ्फरपुर में नक्सलियों का बड़ा हमला, सिलेंडर बम लगाकर ईंट-भट्ठा उड़ाया

मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के सरैया प्रखंड के मरवापाकर में नक्सलियों ने हमला कर बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. जानकारी के मुताबिक नक्सलियों ने सिलेंडर बम विस्फोट कर ईंट-भट्ठा को उड़ा दिया है. विस्फोट इतना जबरदस्त था कि आस-पास के गांवों के घर तक हिल गये. वारदात के बाद लोगों में दहशत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2016 12:00 PM

मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के सरैया प्रखंड के मरवापाकर में नक्सलियों ने हमला कर बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. जानकारी के मुताबिक नक्सलियों ने सिलेंडर बम विस्फोट कर ईंट-भट्ठा को उड़ा दिया है. विस्फोट इतना जबरदस्त था कि आस-पास के गांवों के घर तक हिल गये. वारदात के बाद लोगों में दहशत का माहौल है. वहीं पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी है. बताया जा रहा है कि नक्सलियों द्वारा लेवी वसूली को लेकर इस वारदात को अंजाम दिया गया है. घटना मंगलवार देर रात की है. सुबह जब इस बात का पता चला तो सरैया पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी है.

स्थानीय लोगों के मुताबिक देर रात पहुंचे नक्सलियों ने भट्ठे पर काम कर रहे मजदूरों को पहले मार-पीटकर भगा दिया और उसके बाद ईंट-भट्ठा में सिलेंडर बम लगा दिया. दोनों सिलेंडर बम फटते ही आस-पास के ग्रामीण दहशत में आ गये वहीं ईंट भट्ठा पूरी तरह बरबाद हो गया. नक्सलियों ने चिमनी के मुंशी को बंधक बनाकर उसके सामने ही इस घटना को अंजाम दिया है. स्थानीय लोग घटना स्थल पर भारी संख्या में जमा हैं और पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है. बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने चिमनी मालिक से लेवी की मांग की थी, जिसे मालिक ने देने से इनकार कर दिया था. घटना की आधिकारिक पुष्टि होनी अभी बाकी है.