विशेष मतदाता पुनरीक्षण में 91.82 प्रतिशत फॉर्म अपलोड

91.82 percent forms uploaded in revision

By KUMAR GAURAV | July 26, 2025 9:25 PM

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

जिला अंतर्गत विशेष गहन पुनरीक्षण का कार्य भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश का पालन करते हुए पूरी पारदर्शिता, विश्वसनीयता के साथ गृह भ्रमण कर फॉर्म के वितरण, कलेक्शन और अपलोडिंग का कार्य टीम वर्क के रूप में मिशन मोड में पूरा किया गया. इसके लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन द्वारा सभी इआरओ, एइआरओ और राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर आपसी समन्वय, सहयोग व सहभागिता सुनिश्चित की गयी. परिणामस्वरूप 100% वोटर के सत्यापन का कार्य सफल, सुचारू समयबद्ध तरीके से पूरा हुआ. जिले में 91.82 प्रतिशत फॉर्म को अपलोड किया गया. वहीं मृत व दोहरी प्रविष्टि वाले 8.15 प्रतिशत मामले सामने आये, जिसका नियमानुसार निष्पादन किया जा रहा है. एक अगस्त को वोटर लिस्ट के प्रारूप का प्रकाशन किया जाएगा. वहीं एक अगस्त से एक सितंबर तक दावा आपत्ति ली जायेगी. वोटर लिस्ट का अंतिम प्रकाशन 30 सितंबर को किया जाना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है