बिहार : मुजफ्फरपुर में सेल्समैन को बंधक बना पेट्रोल पंप से 4.50 लाख की लूट
मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के थाना क्षेत्र के मुजफ्फरपुर-मोतिहारी मार्ग पर रतनपुरा गांव के पास आइडीपी ऑटो सेंटर रतनपुरा पेट्रोल पंप से दो बाइक सवार पांच अपराधियों ने सेल्समैन को बंधक बनाकर 4.50 लाख रुपये लूट लिये. घटना बुधवार रात करीब 10.30 बजे की है. पुलिस मामले की छानबीनमेंजुटी है.... पेट्रोल पंप कर्मियों […]
मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के थाना क्षेत्र के मुजफ्फरपुर-मोतिहारी मार्ग पर रतनपुरा गांव के पास आइडीपी ऑटो सेंटर रतनपुरा पेट्रोल पंप से दो बाइक सवार पांच अपराधियों ने सेल्समैन को बंधक बनाकर 4.50 लाख रुपये लूट लिये. घटना बुधवार रात करीब 10.30 बजे की है. पुलिस मामले की छानबीनमेंजुटी है.
पेट्रोल पंप कर्मियों ने पुलिस को बताया कि पल्सर व अपाची पर सवार पांच अपराधी आये. सेल्समैन अमरनाथ कुमार को पिस्टल के बल पर बंधक बनाकर कैश काउंटर खोलवा लिया. इसके बाद काउंटर में रखे 4.50 लाख रुपये लूट लिया. विरोध करने पर उसे पीटकर जख्मी कर दिया. लूट के बाद सभी अपराधी पिस्टल लहराते हुए मुजफ्फरपुर की ओर निकल गये.
घटना की सूचना पर अपर थानाध्यक्ष अमित कुमार मौके पहुंचे. पूछताछ के बाद अपराधियों की तलाश में जुट गये. उन्होंने बताया कि पेट्रोल पंप मुजफ्फरपुर शहर के रमेश प्रसाद गुप्ता का है. पंप के बगल में एक ढाबा है, जहां अवैध तरीके से शराब की बिक्री होती है. यहां देर रात तक संदिग्ध लोगों का जमावड़ा लगा रहता है. पुलिस घटना को इन संदिग्धों के जमावड़े से जोड़कर छानबीन की जा रही है.
