बिहार : मासूम को अगवा कर ट्रक ड्राइवर ने किया दुष्कर्म

मुजफ्फरपुर :बिहारके मुजफ्फरपुरजिले से दुष्कर्म का एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. जिले के पारू प्रखंड में हाईवे से सटे एक घर के बरामदे में सो रही सात साल की बच्चीकेसाथ पहले तो ट्रक ड्राइवर नेदुष्कर्म किया. फिर बच्ची को तीस किलोमीटर दूर ले जाकर हाइवे के सटे खेत में फेंक दिया. फिलहाल बच्ची […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 3, 2016 9:25 PM

मुजफ्फरपुर :बिहारके मुजफ्फरपुरजिले से दुष्कर्म का एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. जिले के पारू प्रखंड में हाईवे से सटे एक घर के बरामदे में सो रही सात साल की बच्चीकेसाथ पहले तो ट्रक ड्राइवर नेदुष्कर्म किया. फिर बच्ची को तीस किलोमीटर दूर ले जाकर हाइवे के सटे खेत में फेंक दिया. फिलहाल बच्ची का इलाज एसकेएमसीएच में चल रहा है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस मामले में पुलिस के कार्रवाई नहीं करने से नाराज ग्रामीणों ने घंटों हाइवे जाम कर दिया. बाद में पहुंचे वरिष्ठ अधिकारियों के समझाने परप्रदर्शनकारी शांतहुए. पीड़िता के पिता ने इस मामले में एफआइआर दर्जकराया है.

जानकारी के मुताबिक बच्ची अपने माता-पिता के साथ बुधवार को पारू स्थितअपनेनानी के घर आयी थी. रात को सभी सदस्य खाना खाकर सोने चले गये. पीड़िताअपनी नानी के साथ बरामदेमें सो रही थी. सुबहजब घर के लोगों की नींद खुली तोबच्ची गायब मिली. इस बीच परिजनों को उसके चिल्लाने और ट्रक के स्टार्ट होने की आवाज सुनाई दी.हालांकिबहुत कोशिशों के बावजूदबच्ची का कहीं पता नहीं चला. सुबह आठ बजे बच्ची के साहेबगंज में मिलने की सूचना मिली. प्राथमिक इलाज के बाद उसे एसकेएमसीएच रेफर कर दिया.