फोरलेन किनारे पिकअप से 650 लीटर विदेशी शराब बरामद
650 liters of foreign liquor recovered
संवाददाता मुजफ्फरपुर अहियापुर थाना क्षेत्र के चंदन बखरी में मंगलवार देर शाम पुलिस ने फोरलेन किनारे खड़ी एक पिकअप से अवैध रूप से शराब उतारे जाने की सूचना पर कार्रवाई करते हुए बड़ी मात्रा में विदेशी शराब जब्त की गई है. सूचना मिलते ही अहियापुर थाना के दारोगा अजय प्रसाद दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस को देखते ही तस्कर गाड़ी छोड़ मौके से फरार हो गए. पुलिस ने पिकअप को कब्जे में लेकर जांच की, जिसमें करीब 650 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई. वाहन को थाने लाकर जप्त कर दिया गया है. इस संबंध में दारोगा अजय प्रसाद के बयान पर गाड़ी मालिक के खिलाफ अवैध शराब तस्करी का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस फरार तस्करों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए अभियान तेज कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
