Education News निजी स्कूलों में 641 बच्चों ने नहीं लिया दाखिला

निजी विद्यालयों में शिक्षा का अधिकार (आरटीइ) के तहत 641 बच्चों का दाखिला नहीं हो सका है.

By ANKIT | May 3, 2025 8:32 PM

नाम आवंटन वाले कई स्कूलों में सीट रिक्त नहीं

बच्चों को मिलेगा फिर से विकल्प चयन का मौका

अगली बार रेंडमाइजेशन में स्कूल का आवंटन

एसएसए कार्यालय में करना होगा आवेदन

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

निजी विद्यालयों में शिक्षा का अधिकार (आरटीइ) के तहत 641 बच्चों का दाखिला नहीं हो सका है.अधिक दूरी व अन्य कारणों से बड़ी संख्या में बच्चों ने आवंटित स्कूलों में दाखिला नहीं कराया है.ज्ञानदीप पोर्टल से नामांकन की प्रक्रिया हो रही है. प्राथमिक शिक्षा विभाग के निदेशक की ओर से कहा गया है कि जिन बच्चों को स्कूल आवंटित किये गये थे और अधिक दूरी होने के कारण उन्होंने दाखिला नहीं कराया है तो वे जिला शिक्षा भवन स्थित एसएसए कार्यालय में पांच मई तक आवेदन करे लें.

हर हाल में नामांकन लेना होगा

सीट रिक्त नहीं होने से जिन बच्चों का नाम सूची में अबतक नहीं आया है, उन्हें आवेदन फिर से पोर्टल पर आवेदन को एडिट करने का मौका दिया जायेगा. जिले में 1720 बच्चों ने दाखिले के लिए आवेदन दिया था. इसमें पोर्टल से 1620 बच्चों को स्कूल आवंटित किये गये. वैसे बच्चे जिन्हें 5 किलोमीटर या उससे ज्यादा दूरी का विद्यालय आवंटित कर दिया गया हो और अभिभावक नामांकन के लिए तैयार हों तो स्कूल को हर हाल में नामांकन लेना होगा.

338 विद्यालयों ने नहीं बतायीं सीटें

अबतक 338 विद्यालयों ने सीटों की कुल क्षमता की स्थिति स्पष्ट नहीं की है. इसपर निदेशक ने नाराजगी व्यक्त की. कहा है कि पांच तक सभी स्कूल हर हाल में कुल सीटों की स्थिति स्पष्ट करें. ऐसा नहीं करने पर उनकी मान्यता रद्द करने की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी. विद्यालय में पूर्व से आवंटित बच्चों के नामांकन व प्रमाणपत्रों के सत्यापन की आखिरी तिथि पांच मई तक विस्तारित की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है