Muzaffarpur : पिकअप से 60 कार्टन विदेशी शराब जब्त, चालक फरार

Muzaffarpur : पिकअप से 60 कार्टन विदेशी शराब जब्त, चालक फरार

By ABHAY KUMAR | October 23, 2025 10:19 PM

प्रतिनिधि, मोतीपुर पुलिस ने पचरुखी स्थित कैलाश चौक के पास बुधवार की देर रात छापेमारी कर पिकअप पर लदी करीब 60 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद की है. अंधेरे का फायदा उठाकर चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया. पुलिस ने महवल गांव के धधेबाज मुन्ना राय, गाड़ी मालिक व चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. बताया गया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि मेहसी कनकट्टी के रास्ते एक पिकअप पर शराब लेकर मोतीपुर डिलीवरी के लिए आ रहा है. इसके बाद थानाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर जांच शुरू की़ इस दौरान शराब लदी गाड़ी को जब्त कर लिया गया. पुलिस की घेराबंदी देख चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया. पुलिस जब गाड़ी की तलाशी ली, तो 540 लीटर इंपीरियल ब्लू ब्रांड की अंग्रेजी शराब मिली. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जब्त शराब की कीमत 10 लाख रुपये आंकी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है