बेला छपरा में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़!
मुजफ्फरपुर: बेला थाना क्षेत्र के बेला छपरा गांव में एक महिला के घर से तीन युवतियों को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया गया है. पकड़ी गयी महिला पर सेक्स रैकेट चलाने का आरोप आसपास के लोगों ने लगाया है. ग्रामीणों का कहना था कि कई माह से उसके घर अलग-अलग लड़कियों का आना-जाना था. […]
मुजफ्फरपुर: बेला थाना क्षेत्र के बेला छपरा गांव में एक महिला के घर से तीन युवतियों को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया गया है. पकड़ी गयी महिला पर सेक्स रैकेट चलाने का आरोप आसपास के लोगों ने लगाया है. ग्रामीणों का कहना था कि कई माह से उसके घर अलग-अलग लड़कियों का आना-जाना था. उसकी करतूत के उसके घर के आसपास के लोग तंग आ चुके थे. सोमवार को गांव के लोगों का गुस्सा फूट पड़ा.
लोगों ने महिला की पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया. मौके पर से चार महिलाओं को पकड़ा गया है. देर रात नगर डीएसपी उपेंद्र कुमार ने पूरे मामले की जांच कर चारों महिलाओं को महिला थाना के हवाले कर दिया है. वरीय अधिकारियों के निर्देश पर मंगलवार को आगे की कार्रवाई की जायेगी.
जानकारी के अनुसार, मूल रूप से वैशाली जिले के पातेपुर निवासी रीमा (काल्पनिक नाम ) ब्यूटी पार्लर चलाती है. उसने बेला छपरा गांव में एक साल पूर्व अपना मकान बनाया है. उसके पति बिजली मिस्त्री का काम करता है. उसके मोहल्ले के लोगों का कहना था कि रीमा कई माह से सेक्स रैकेट चलाती है. उसके घर अक्सर नयी-नयी लड़कियां आती है. रविवार की शाम भी तीन लड़कियां उसके यहां का आकर ठहरी थी. तीनों लड़की के आने के बाद सोमवार को उसके घर कई लोग पहुंचे. देर शाम रीमा के घर आयी एक लड़की शराब की नशे में धुत थी. उसने मोहल्ले के एक लड़के से झगड़ा भी कर लिया. उसका विरोध करने जब मोहल्ले के लोग पहुंचे, तो रीमा के घर से एक-दो लोग लीची गाछी की तरफ फरार हो गये. आक्रोशित लोगों ने चार महिलाओं की पिटाई कर दी. आसपास के सैकड़ों लोग मौके पर जुट गये. सूचना मिलने पर बेला थानाध्यक्ष कैप्टन शहनवाज चारों को हिरासत में लेकर थाने ले आये. थाने पर भी देर रात तक सैकड़ों लोगों की भीड़ जुटी थी. नगर डीएसपी के निर्देश पर महिला थानाध्यक्ष सुनीता कुमारी भी पहुंच गयी.
क्लब रोड में ब्यूटी पार्लर : सेक्स रैकेट चलाने के आरोप में पकड़ी गयी रीमा का क्लब रोड में ब्यूटी पार्लर है. उसका कहना था कि वह वह ब्यूटीशियन का कोर्स कराती है. तीनों युवतियों उसके पास कोर्स करने आयी थी. इस एवज में उसे प्रत्येक से पांच-पांच हजार रुपये मिलना था. उसने सेक्स रैकेट का धंधा करने से इनकार किया है. पूछताछ के दौरान जब उससे पूछा गया कि इन दिनों से उसका परिचय कैसे हुआ तो इस सवाल पर वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पायी.
पति के हवाले हुए बच्चे : रीमा के दोनों बच्चे देर रात डीएसपी के निर्देश पर उसके पति के हवाले कर दिया गया है. बताया जाता है कि सोमवार की सुबह ही उसका पति निजी काम से दरभंगा चला गया था. पूछताछ में यह भी पता चला कि संभवत: उसे पति को पत्नी की करतूत की जानकारी थी. मंगलवार को उससे फिर से पूछताछ की जायेगी.
पकड़ी गयी लड़कियों में एक दिल्ली की
बेला छपरा से पकड़ी गयी तीन लड़कियों में एक दिल्ली की रहने वाली है. वही दो लड़की पटना जिले के फतुहा की है. पूछताछ में उसने बताया कि रविवार की शाम उनके नंबर पर रीमा का फोन आया था. फोन आने पर वह उसके घर पहुंच गयी थी. वे लोग ब्यूटीशियन का कोर्स करने आयी थी. फतुहा की रहने वाली एक युवती का कहना था कि दो माह से दिल्ली की रहने वाली लड़की उसके साथ रहती है. उसने पूछताछ में सेक्स रैकेट में शामिल होने की बात भी स्वीकार की है. उसने बताया कि रीमा के घर ही मांसाहारी भोजन करने के दौरान उसने शराब पी थी. दिल्ली वाली लड़की सड़क किनारे गाना गा रही थी, जिस पर एक स्थानीय युवक से उनलोगों का झगड़ा हुआ था.
मुझें 12 हजार का महीना चाहिए..
रीमा के घर से पकड़ी गयी फतुहा की रहने वाली युवती ने पुलिस को बताया कि उसे हर माह कम से कम 12 हजार रुपये बच्चों की फीस भरने के लिए चाहिए. उसके दो बेटे दानापुर के एक चर्चित स्कूल में पढ़ते है. उसके पति का देहांत हो चुका है. बच्चे के पढ़ाने के लिए वह गलत काम करने पर मजबूर है. वह पटना से कई बार मुजफ्फरपुर आ चुकी है.
मुशहरी पुलिस से साधा संपर्क
फतुहा की युवती के खुलासे के बाद बेला पुलिस ने मुशहरी थानाध्यक्ष धनंजय कुमार से संपर्क कर पूरे मामले की जानकारी दी. बताया जाता है कि दो या तीन माह पूर्व मुशहरी थानाध्यक्ष से एक अज्ञात युवती का शव बरामद किया गया था. शव की तीन माह बाद भी पहचान नहीं हो पायी थी. हालांकि मुशहरी पुलिस के पास शव की तस्वीर मौजूद है.
दिलीप है पूरे मामले का मास्टर माइंड
इस पूरे मामले में दिलीप नाम के व्यक्ति की भूमिका सामने आयी है. मिठनपुरा के दिलीप के संपर्क में आने के बाद वह कई बार मुजफ्फरपुर आयी थी. उसने तीन माह पूर्व मिठनपुरा के लक्ष्मी नगर मोहल्ले में हुई छापेमारी की जानकारी भी पुलिस को दी. उसने बताया कि वह उस तहखाने वाले कमरे में भी जा चुकी है. दिलीप कुछ माह पूर्व निशी नाम के युवती को पटना से लाया था. लेकिन उसके बाद उसका कुछ पता नहीं चला. संभवत: दिलीप ने उसकी हत्या कर शव को फेंक दिया था.
