बिहार : ट्रक से कुचल कर तीन महिला कांवडियों की मौत

मुजफ्फरपुर : एक ट्रक से कुचलकर तीन महिला कांवडियों की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी जबकि एक अन्य महिला कांवडिया गंभीर रुप से घायल हो गयी. यह घटना बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के कुढनी थाना अन्तर्गत सकरी चौक के पास आज सुबह हुई.... पुलिस उपाधीक्षक अजय कुमार ने बताया कि मृतक और घायल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 2, 2015 11:02 AM

मुजफ्फरपुर : एक ट्रक से कुचलकर तीन महिला कांवडियों की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी जबकि एक अन्य महिला कांवडिया गंभीर रुप से घायल हो गयी. यह घटना बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के कुढनी थाना अन्तर्गत सकरी चौक के पास आज सुबह हुई.

पुलिस उपाधीक्षक अजय कुमार ने बताया कि मृतक और घायल चारों कांवडिया बैशाली जिला की निवासी बतायी जाती हैं. ये महिलायें सामवन महीने के अवसर पर गंगा जल चढाने मुजफ्फरपुर जिले के गरीबनाथ मंदिर जा रही थीं.

उन्होंने बताया कि घटना के विरोध में शवों को सडक पर रखकर स्थानीय लोगों ने मुजफ्फरपुर पटना मुख्य मार्ग ( राष्ट्रीय राज्यमार्ग संख्या 77) को जाम कर रखा है. अजय ने बताया कि हादसे में घायल एक अन्य महिला कांवडिया को इलाज के लिये मुजफ्फरपुर जिला सदर अस्पताल भर्ती कराया गया है. लोगों को समझाकर सडक जाम को समाप्त कराये जाने के लिये पुलिस एवं प्रशासन द्वारा प्रयास जारी है.