Muzaffarpur : हरपुर बलड़ा में 501 कन्याओं ने निकाली कलश शोभा यात्रा

Muzaffarpur : हरपुर बलड़ा में 501 कन्याओं ने निकाली कलश शोभा यात्रा

By ABHAY KUMAR | April 23, 2025 10:41 PM

प्रतिनिधि, मनियारी हरपुर बलड़ा गांव स्थित हनुमान मंदिर परिसर में तीन दिवसीय अष्टयाम महायज्ञ के लिए बुधवार को 501 कन्याओं ने हाथी-घोड़े व बैंड-बाजों के साथ कलश शोभा यात्रा निकाली गयी़ पुजारी महेंद्र, यज्ञाचार्य गुड्डू झा, बबलू झा, अमन झा, प्रकाश झा सहित भक्तों की देखरेख में जिला परिषद अध्यक्ष रीना पासवान, पूर्व पंच सदस्य मंजू देवी भी कलश लेकर कन्याओं के साथ रामपुर बलड़ा बाजार, गोला चौक, गांधी चौक होकर झिकटी कदाने नदी के तट पहुंचे़ आचार्य ने कदाने नदी से पूजा-अर्चना कर जलबोझी करायी, जिसके बाद श्रद्धालु नून नदी छठ घाट होते हुए पुन: यज्ञ स्थल पर पहुंचकर कलश को स्थापित किया. यजमान ओपीलाल साह, सीता देवी ने यज्ञ में आहुति देने के साथ ही मठ से पहुंचे नागा बाबा ने महायज्ञ शुरू कराया. इसके बाद जयकारे से माहौल भक्तिमय हो गया़ मंदिर पूजा समिति के अध्यक्ष लालबाबू साह ने बताया कि समस्त ग्रामीणों के सहयोग से महायज्ञ किया जा रहा है. महायज्ञ समापन पर विशाल भंडारा होगा़ रात्रि में कलाकार व व्यास मंडली राम विवाह की झांकी प्रस्तुत करेंगे. मौके पर जिला पार्षद अध्यक्ष पति प्रमोद कुमार, मुखिया प्रतिनिधि संतोष सहनी, पंसस प्रतिनिधि गौरी शंकर शर्मा, अशोक साह, दिलीप कुमार चुन्नु, सुनील महतो, हरेंद्र साह, समेत हजारों श्रद्धालु मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है