एडवोकेट्स एसोसिएशन के 11 पदों के लिए 48 अभ्यर्थियों ने भरा पर्चा

48 candidates filed nomination papers

By Premanshu Shekhar | October 9, 2025 8:41 PM

संवाददाता, मुजफ्फरपुर एडवोकेट्स एसोसिएशन का आम चुनाव होगा. इसमें अध्यक्ष समेत 11 पदों पर 48 अभ्यर्थियों ने पर्चा भरा है. नामांकन के अंतिम दिन गुरुवार को निर्वाची पदाधिकारी ने सभी के नाम जारी किये. इसमें अध्यक्ष के एक पद के लिए अनिल झा, वीरेंद्र लाल, ज्वाला प्रसाद राय, श्रीनिवास शर्मा, उपाध्यक्ष के तीन पद पर अरविंद शर्मा, ललित, मुकेश, विजय वर्मा, महासचिव के एक पद पर असीम, नवल किशोर प्रसाद सिंह, राकेश सिंह, उमेश सिंह, सहायक सचिव के तीन पद के लिए अवधेश प्रसाद सिंह, दीपमाला, दिनेश राउत, सुबोध ठाकुर, संयुक्त सचिव के तीन पद पर पंकज सिन्हा, पवन, रजनीकांत, राजू रंजन, मुकुल झा, कोषाध्यक्ष के एक पद पर अरविंद गुप्ता, ब्रजकिशोर सिंह, दिवेश रंजन, रजी अहमद सिद्दकी, संजीव सिन्हा, अंकेक्षक के दो पद पर अजय, संजीव, सूरज, निगरानी समिति सदस्य के तीन पद पर अमित सिंह, ब्रजेश, प्रीति, पुस्तकालय समिति सदस्य के तीन पद पर अजय यादव, शिवचंद्र प्रसाद गुप्ता, संजय पासवान, वरिष्ठ कार्यकारिणी समिति सदस्य के पांच पद पर परमानंद राय, पवन , पुरुषोत्तम प्रसाद, राममूर्ति प्रसाद ठाकुर, संगीता, भोलेनाथ वर्मा, कार्यकारिणी समिति सदस्य के सात पद पर मो शमीउज्जमा, रवि प्रकाश सिन्हा, वीरेंद्र सिंह, पंकज सिन्हा, रमेश, साकेत, पप्पू पासवान शामिल है. इस तरह से 11 पदों पर 48 अभ्यर्थियों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया हैं. 10 अक्तूबर को नामांकन पत्रों की जांच, 13 को योग्य उम्मीवारों की सूची का प्रकाशन, 14 को नाम वापसी की तिथि, 15 को कुल उम्मीवारों की सूची प्रकाशित की जायेगी. 17 अक्तूबर को मतदान व 18 को मतगणना होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है