भेल ने बिहार के मुजफ्फरपुर में एक बिजली इकाई चालू की

नई दिल्ली: सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली उपकरण विनिर्माता भेल ने सोमवार को कहा कि उसने बिहार में मुजफ्फरपुर में कांति बिजली उत्पादन निगम लिमिटेड (केबीयूएनएल) की एक ताप बिजली इकाई स्थापित कर उसे चालू कर दिया है. भेल ने जानकारी देते हुये बताया कि इस परियोजना की 195 मेगावाट क्षमता की दूसरी इकाई भी चालू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 4, 2015 3:27 PM

नई दिल्ली: सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली उपकरण विनिर्माता भेल ने सोमवार को कहा कि उसने बिहार में मुजफ्फरपुर में कांति बिजली उत्पादन निगम लिमिटेड (केबीयूएनएल) की एक ताप बिजली इकाई स्थापित कर उसे चालू कर दिया है. भेल ने जानकारी देते हुये बताया कि इस परियोजना की 195 मेगावाट क्षमता की दूसरी इकाई भी चालू वित्त वर्ष में शुरु हो जायेगी.

भेल की ओर से इस संबंध में जारी एक बयान में कहा है कि यह वहां कंपनी की 2गुणा195 मेगावाट क्षमता के बिजलीघर की पहली इकाई है. केबीयूएनएल केंद्रीय उपक्रम एनटीपीसी और बिहार राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी लिमिटेड का संयुक्त उद्यम है. भेल ने इस परियोजना का डिजाइन तैयार करने से ले कर उसके अभियांत्रिक कार्य, उपकरणों के विनिर्माण, स्थापना और संयंत्र चालू करने का काम किया है.