281 छात्राओं के सपने हुए पूरे, मिली नौकरी
281 girl students' dreams come true, they get jobs
डी 23 राजकीय महिला पॉलीटेक्निक में कैंपस सेलेक्शन उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर बेला स्थित राजकीय महिला पॉलीटेक्निक में 281 छात्राओं के सपने नौकरी पाकर पूरे हो गये. उन्हें प्लेसमेंट ड्राइव से अवसर मिले. गठित संस्थागत प्लेसमेंट सेल ने उन्हें नौकरी दिलाने में मदद की. प्राचार्य डॉ वरूण कुमार राय ने कहा कि मोटोकॉर्प, जॉन डियर, धूत ट्रांसमिशन, ड्रैकिन आनंद ग्रुप, सिएट टायर, योकोहामा, मदर्सन ऑटोमोटिव शामिल हैं. छात्राओं को विभिन्न कंपनियों में प्रथम वर्ष 17 से 22 हजार तक वेतन मिलेगा. दिसंबर में संस्थान की नेहा प्रिया, कनिका पटेल व सारिका गुप्ता को केंद्र सरकार के कला व संस्कृति मंत्रालय के अधीन नेशनल कौंसिल ऑफ साइंस म्यूजियम में सहायक उत्पादन अभियंता के पद पर 12 महीने के लिए नियुक्त किया गया है.काम ठीक रहा तो सेवा अवधि आगे बढ़ जायेगी. प्रथम वर्ष में तीनों छात्राओं को 20 हजार मासिक भुगतान किया जायेगा. दिसंबर में ही छात्रा कंचन प्रिया को भारतीय रेल में सहायक लोको पायलट के पद पर अंतिम रूप से चयनित किया गया है. प्राचार्य डॉ वरुण राय ने संस्थान के टीपीओ प्रो सौरभ आनंद व प्लेसमेट सेल के अन्य सदस्यों को बधाई दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
