22,847 विद्यार्थियों को मिला स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ

22,847 students got benefit of student credit card scheme

By ANKIT | June 5, 2025 10:07 PM

मुजफ्फरपुर. आर्थिक हल युवाओं को बल योजना के तहत जिले में युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में पहल की जा रही है. जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र की ओर से बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना और कुशल युवा कार्यक्रम का सफलतापूर्वक संचालन किया जा रहा है. बताया गया कि बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत अबतक कुल 22,852 आवेदन प्राप्त हुए हैं. इनमें से 22,847 आवेदन सत्यापित किए जा चुके हैं. 17,209 आवेदकों को कुल 584.02 करोड़ रुपये का ऋण स्वीकृत किया गया है. 15,802 विद्यार्थियों को 383.33 करोड़ रुपये वितरित किए जा चुके हैं. मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के अंतर्गत अबतक कुल 35,470 आवेदन प्राप्त हुए हैं. इनमें से 32,674 आवेदकों के आवेदन स्वीकृत किए गए. वर्तमान में 31,244 आवेदक इस योजना से लाभान्वित हो रहे हैं. अब तक करीब 44.12 करोड़ रुपये वितरित किए जा चुके हैं. कुशल युवा कार्यक्रम के तहत कुल 1,44,292 आवेदन प्राप्त हुए हैं. निबंधित आवेदनों में से 1,43,653 आवेदन श्रम विभाग को हस्तांतरित किए गए हैं. मुजफ्फरपुर जिले के विभिन्न प्रखंडों में 33,394 विद्यार्थी कुशल युवा कार्यक्रम का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं. वहीं 81,375 विद्यार्थी प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है