सोनपुर मंडल में तीन महीने में ट्रेन से कट कर 22 लोगों की मौत

सोनपुर मंडल में तीन महीने में ट्रेन से कट कर 22 लोगों की मौत

By LALITANSOO | May 6, 2025 8:19 PM

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर रेलवे की ओर से जारी एक रिकॉर्ड के तहत गलत तरीके से रेलवे ट्रैक पार करने में जनवरी, 2025 से मार्च, 2025 तक पूर्व मध्य रेल के विभिन्न रेलखंडों पर लगभग 335 लोगों की ट्रेन से टकराकर मौत हो गयी. इसमें दानापुर मंडल में 136, सोनपुर मंडल में 22, समस्तीपुर मंडल में 66, पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंडल में 62 तथा धनबाद मंडल में 49 लोगों की गलत ढंग से रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान ट्रेन से टकराकर मौत हुई है. इसको लेकर रेलवे की ओर से लोगों को सावधान और जागरूक किया गया है. बताया गया है कि पूर्व मध्य रेल द्वारा सुरक्षित एवं बाधारहित रेल परिचालन के लिए कई कदम उठाए गए हैं. इसी कड़ी में रेलवे ट्रैक का नवीनीकरण, महत्वपूर्ण रेलखंडों की फेंसिंग, घनी आबदी वाले क्षेत्रों में चहार दीवार आदि के बाद कई रेलखंडों में ट्रेनों की गति सीमा में वृद्धि की गयी है. सीपीआरओ ने इस बारे में जानकारी दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है