Muzaffarpur News:22 मामले निबटे, 53 में कार्यवाही के आदेश

22 मामले निबटे, 53 में कार्यवाही के आदेश

By KUMAR GAURAV | May 2, 2025 8:04 PM

-लोक शिकायत के तहत सुने गये सभी मामले

-डीएम ने भी देखा मामला, संबंधितों को निर्देश

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

डीएम सुब्रत कुमार सेन ने लोक शिकायत निवारण अधिनियम की द्वितीय अपील के 22 मामलों की सुनवाई कर समाधान किया. इस सुनवाई में अपीलार्थी व संबंधित मामलों के अधिकारी प्रतिवेदन के साथ उपस्थित हुए. दोनों पक्षों की सुनवाई करते हुए डीएम ने तत्संबंधी विषय पर आदेश जारी किया. इसके अलावा समाहरणालय में जनता दरबार का आयोजन कर जनता की समस्याओं का समाधान किया गया. 53 आवेदन आये, उनपर नियमानुकूल कार्रवाई करते हुए संबंधित अधिकारी को विधिसम्मत कार्रवाई करने के निर्देश दिये गये.

आला अधिकारी थे मौजूद

जनता दरबार में जमीन से संबंधित मामले, अर्जित भूमि का मुआवजा भुगतान, विकलांगता पेंशन, वृद्धापेंशन, भूमि मापी, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड,दिव्यांगों को यूडीआइडी कार्ड बनाने, परिमार्जन के केस, नल जल, नाली निर्माण, अतिक्रमण आदि मामलों की सुनवाई कर नियमानुसार अपेक्षित कार्रवाई की गयी. डीएसओ प्रभात कुमार, एसडीसी सौरभ राज, अपर जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी पूर्वी / पश्चिमी सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है