चार माह का परमिट नहीं मिला तो 16 को होगा आंदोलन
फोटो ऑटो रिक्शा कर्मचारी संघ ने बैठक कर जताया आक्रोशआयुक्त के निर्देश पर परमिट बंद किये जाने को बताया साजिशपरमिट फिर से शुरू करने के लिए आयुक्त से मिलेगा प्रतिनिधिमंडलवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर ऑटो चालकों के लिए चार माह का परमिट बंद किये जाने के विरोध में सोमवार को मुजफ्फरपुर ऑटो रिक्शा कर्मचारी संघ ने आपातकालीन […]
फोटो ऑटो रिक्शा कर्मचारी संघ ने बैठक कर जताया आक्रोशआयुक्त के निर्देश पर परमिट बंद किये जाने को बताया साजिशपरमिट फिर से शुरू करने के लिए आयुक्त से मिलेगा प्रतिनिधिमंडलवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर ऑटो चालकों के लिए चार माह का परमिट बंद किये जाने के विरोध में सोमवार को मुजफ्फरपुर ऑटो रिक्शा कर्मचारी संघ ने आपातकालीन बैठक की. बैरिया स्थित संघ कार्यालय में आयोजित बैठक में यूनियन के नेताओं ने आयुक्त के निर्देश पर परमिट बंद किया जाना साजिश बताया. संघ के महासचिव एआर अन्नु ने कहा कि परिवहन माफिया की साजिश के तहत ऐसा किया गया है. इसका करारा विरोध किया जायेगा. उन्होंने कहा कि संघ की मांग पूरी नहीं हुई तो 16 से आंदोलन किया जायेगा. मौके पर महासचिव मो इलियास हुसैन इलू, पप्पू झा, मो निजाम, संजय राय, मो जावेद, मो सोहराब सहित कई सदस्य मौजूद थे. बैठक में लिया गया निर्णय- नौ दिसंबर को संघ का प्रतिनिधिमंडल आयुक्त से मिलेगा.- चार माह का परमिट फिर से दिये जाने की होगी मांग.- परिवहन मंत्री से मिल कर रखी जायेगी मांग.- मुख्यमंत्री के आगमन पर सौंपा जायेगा ज्ञापन.
