बाबा गरीब नाथ श्रावणी मेला: श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए लगेंगे 21 मेडिकल कैंप, ट्रैफिक कंट्रोल के लिए 150 ट्रॉलियां,

21 medical camps will be set up

By Prabhat Kumar | June 16, 2025 8:20 PM

डीएम व एसएसपी ने गरीब नाथ मंदिर से फकुली तक किया निरीक्षण

मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर

बाबा गरीब नाथ मंदिर में श्रावणी मेला की तैयारी में जिला प्रशासन जुट गया है़ सोमवार को डीएम सुब्रत कुमार सेन और एसएसपी सुशील कुमार ने अधिकारियों के साथ फकुली मोड़ से गरीब नाथ मंदिर तक का भ्रमण कर तैयारियों का जायजा लिया़. भीड़ प्रबंधन, यातायात व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, श्रद्धालुओं के लिए ठहरने की व्यवस्था, शौचालय, पेयजल, साफ-सफाई, बिजली व्यवस्था, बैरिकेडिंग और दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की स्थिति का विस्तृत निरीक्षण किया. श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कुल 21 मेडिकल कैंप लगाए जाएंगे, जिनमें आवश्यक दवाओं के साथ डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ तैनात रहेंगे.यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाएगा़ इसके तहत 150 ट्रॉलियां लगायी जायेंगी और आवश्यकतानुसार डाइवर्जन की व्यवस्था की जाएगी.

रूटलाइन पर विशेष व्यवस्था

जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि जिले की सीमा फकुली मोड़ से मंदिर तक के रूटलाइन पर श्रद्धालुओं के सुरक्षित आवागमन, ठहरने और अन्य आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्था की जाएगी. श्रद्धालुओं के ठहरने के स्थानों पर शौचालय, पेयजल, बिजली, पंखे और प्रतिदिन की साफ-सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं. अनुमंडल पदाधिकारी को इसकी निगरानी करने को कहा गया है. मेला अवधि में पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता को बिजली के पोल और ढीले तारों को ठीक करने तथा बिजली की अबाधित आपूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है. साथ ही, मंदिर क्षेत्र में इंटरनेट और टेलिकॉम के तारों को अविलंब ठीक करने को कहा गया है, अन्यथा नगर निगम द्वारा जुर्माना वसूला जाएगा और अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी

कंट्रोल रूम की स्थापना

श्रावणी मेला के सफल एवं सुचारु आयोजन हेतु जिला प्रशासन द्वारा एक कंट्रोल रूम स्थापित किया जाएगा, जिसके द्वारा मेला की सतत एवं प्रभावी मॉनिटरिंग की जाएगी. निरीक्षण टीम में नगर आयुक्त विक्रम वीरकर, अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था सुधीर कुमार सिन्हा, सिविल सर्जन डॉ. अजय कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी पश्चिमी श्रेयाश्री, अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी अमित कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी अजय कुमार सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है