भाजपा नेता के घर में घुसकर दो लाख लूटे, पांच धराये

भाजपा नेता के घर में घुसकर दो लाख लूटे, पांच धराये

By ABHAY KUMAR | April 13, 2025 12:53 AM

प्रतिनिधि, गायघाट भाजपा नेता सह उन्नति इंडेन ग्रामीण गैस वितरक जांता के डिस्ट्रीब्यूटर प्रशांत ठाकुर के घर शुक्रवार देर शाम अपराधियों ने पिस्टल के बल पर लूट व हत्या का भी प्रयास किया. जांता गांव स्थित उनके आवास पर 10 की संख्या में हथियारबंद बदमाशों ने घुसकर लूटपाट और हत्या की कोशिश की. प्रशांत ठाकुर भाजपा दक्षिणी मंडल में मंडल पदाधिकारी हैं. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बदमाशों के पास पिस्टल सहित अन्य हथियार थे. घर में घुसते ही अपराधियों ने पिस्टल कनपटी पर सटा कर प्रशांत ठाकुर से गैस एजेंसी के कलेक्शन करीब दो लाख रुपये लूट लिये और जान से मारने की धमकी दी. प्रशांत ठाकुर ने सूझबूझ दिखाते हुए किसी तरह घर से बाहर निकलकर मुख्य गेट को लॉक कर दिया. उसके बाद घबराये अपराधी छत के रास्ते कूदकर भागने लगे. इसी दौरान पांच अपराधी घायल हो गये, जिन्हें ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं कुछ अपराधी हथियार और लूट के पैसे लेकर फरार हो गए. पकड़ाए अपराधी की पहचान समस्तीपुर जिला के चकमेहसी थाना के बख्तियारपुर निवासी धीरेन्द्र ठाकुर, विनय कुमार ठाकुर, पवन कुमार ठाकुर, सरोज कुमार व कन्हाई कुमार के रूप में की गयी. वहीं अपराधी भागने के क्रम में अपनी तीन बाइक को भी घटनास्थल पर छोड़ दिया, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया. सूचना मिलते ही बेनीबाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गयी. प्रशांत ठाकुर ने थाने में आवेदन देकर पूरी घटना की जानकारी दी है. थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि हिरासत में लिये गये आरोपियों का इलाज चल रहा है. वहीं उनलोगों से पूछताछ की जा रही है. वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है