वुशु की 15 सदस्यीय टीम जयपुर गयी

मुजफ्फरपुर की 15 सदस्यीय वुशु टीम का चयन सीनियर राष्ट्रीय वुशु चैंपियनशिप के लिए हुआ है. यह 14 से 19 जून तक पूर्निमा यूनिवर्सिटी, जयपुर (राजस्थान) में आयोजित होगी.

By KUMAR GAURAV | June 13, 2025 6:38 PM

दीपक 12

सीनियर नेशनल के लिए 15 सदस्यीय टीम पटना से रवानावरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुर की 15 सदस्यीय वुशु टीम का चयन सीनियर राष्ट्रीय वुशु चैंपियनशिप के लिए हुआ है. यह 14 से 19 जून तक पूर्निमा यूनिवर्सिटी, जयपुर (राजस्थान) में आयोजित होगी. इसको लेकर टीम शुक्रवार को पटना से जयपुर के लिए रवाना हुई. इस 15 सदस्यीय टीम का चयन तिरहुत कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन में आयोजित 15वीं बिहार वुशु राज्य चैंपियनशिप के प्रदर्शन के आधार पर किया गया है. मुजफ्फरपुर वुशु एसोसिएशन की महासचिव इशा मिश्रा व अध्यक्ष सुनील कुमार ने यह जानकारी दी.

सीनियर नेशनल में भाग लेने वाले खिलाड़ी

सांडा खेल :

अंडर 45 केजी : वैष्णवी कुमारी

अंडर 65 केजी : आनंद कुमार

अंडर 75 केजी : आस पाहुजा

अंडर 80 केजी : वेदांत श्लोक

एभव 90 प्लस : सलीफ इस्लाम

तालु खेल :

इशा मिश्रा

अपराजिता मिश्रा

गेशू कुमारी

सपना कुमारी

शिवम कुमार

कुमार आनंद

राजा कुमार

रूबाब रब्बानी

सृष्टि कुमारी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है