मुजफ्फरपुर : एडीजे से रंगदारी मांगने में पूर्व सीओ से पूछताछ

मुजफ्फरपुर : एडीजे-14 व विशेष न्यायाधीश एक्साइज और निगरानी राकेश मालवीय को पत्र भेज 10 लाख रुपये रंगदारी मांगने में नगर पुलिस मुशहरी के पूर्व सीओ मनोज राम से पूछताछ के लिए थाने लायी है. बुधवार को उनके अहियापुर के सहबाजपुर स्थित आवास पर नगर पुलिस ने छापेमारी की थी. वहां से कुछ कागजात भी […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 23, 2020 9:15 AM

मुजफ्फरपुर : एडीजे-14 व विशेष न्यायाधीश एक्साइज और निगरानी राकेश मालवीय को पत्र भेज 10 लाख रुपये रंगदारी मांगने में नगर पुलिस मुशहरी के पूर्व सीओ मनोज राम से पूछताछ के लिए थाने लायी है. बुधवार को उनके अहियापुर के सहबाजपुर स्थित आवास पर नगर पुलिस ने छापेमारी की थी. वहां से कुछ कागजात भी जब्त किये गये थे. बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारी मनोज वर्तमान में पटना कमिश्नरी कार्यालय में तैनात है. नगर थानेदार ओमप्रकाश ने बताया कि उनके पास से जब्त मोबाइल से वैज्ञानिक साक्ष्य मिले हैं. जिसकी जांच की जा रही है. एक साल पूर्व भी एक रंगदारी केस में पूर्व सीओ से पूछताछ की गयी है.

Next Article

Exit mobile version