मुजफ्फरपुर आश्रय गृह कांड के मामले में अदालत मंगलवार को सुना सकती है फैसला

नयी दिल्ली : मुजफ्फरपुर स्थित आश्रय गृह में कई लड़कियों के कथित यौन शोषण के मामले में दिल्ली की एक अदालत मंगलवार को अपना फैसला सुना सकती है. इस केंद्र का संचालक बिहार पीपुल्स पार्टी का पूर्व विधायक ब्रजेश ठाकुर था. अदालत ने पहले आदेश एक महीने के लिए 14 जनवरी तक टाल दिया था. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2020 8:14 PM

नयी दिल्ली : मुजफ्फरपुर स्थित आश्रय गृह में कई लड़कियों के कथित यौन शोषण के मामले में दिल्ली की एक अदालत मंगलवार को अपना फैसला सुना सकती है. इस केंद्र का संचालक बिहार पीपुल्स पार्टी का पूर्व विधायक ब्रजेश ठाकुर था. अदालत ने पहले आदेश एक महीने के लिए 14 जनवरी तक टाल दिया था. उस समय मामले की सुनवाई कर रहे जज सौरभ कुलश्रेष्ठ छुट्टी पर थे.

इससे पहले अदालत ने नवंबर में फैसला एक महीने के लिए टाल दिया था. तब तिहाड़ केंद्रीय जेल में बंद 20 आरोपियों को राष्ट्रीय राजधानी की सभी छह जिला अदालतों में वकीलों की हड़ताल के कारण अदालत परिसर नहीं लाया जा सका था. अदालत ने 20 मार्च, 2018 को ठाकुर समेत आरोपियों के खिलाफ आरोप तय किये थे. आरोपियों में आठ महिलाएं और 12 पुरुष हैं.