सब रजिस्ट्रार के दो बैंक लॉकर, अकाउंट में जमा हैं 63 लाख

मुजफ्फरपुर : आय से अधिक संपत्ति के मामले में निगरानी जांच में फंसे मुजफ्फरपुर के सब रजिस्ट्रार संजय कुमार ग्वालिया के दो बैंक लॉकर भी मिले हैं. दोनों लॉकर पटना के एसबीआइ व केनरा बैंक में है. इसके अलावा फ्रीज किये गये सब रजिस्ट्रार व उनकी पत्नी-पुत्री के अलग-अलग बैंकों के 11 अकाउंट में लगभग […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 12, 2019 5:11 AM

मुजफ्फरपुर : आय से अधिक संपत्ति के मामले में निगरानी जांच में फंसे मुजफ्फरपुर के सब रजिस्ट्रार संजय कुमार ग्वालिया के दो बैंक लॉकर भी मिले हैं. दोनों लॉकर पटना के एसबीआइ व केनरा बैंक में है. इसके अलावा फ्रीज किये गये सब रजिस्ट्रार व उनकी पत्नी-पुत्री के अलग-अलग बैंकों के 11 अकाउंट में लगभग 63 लाख रुपये जमा है.

ऐसे में अब तक पटना के आवासीय फ्लैट व मुजफ्फरपुर रजिस्ट्री ऑफिस कार्यालय से बरामद लगभग 39 लाख रुपये के साथ नगद राशि एक करोड़ तक पहुंच गया है. इधर, नगद राशि की मिलान के बाद निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम अब मुजफ्फरपुर स्थित सरकारी क्वार्टर से बरामद जमीन के दस्तावेजों की जांच में जुट गयी है.
विजिलेंस दस्तावेज की जांच के बाद मामले में अहम खुलासा करेगा. जो चौंकाने वाला हो सकता है. विजिलेंस के मुताबिक, अब तक की जांच में सब रजिस्ट्रार व उनकी पत्नी के नाम पटना व बेगूसराय में ही जमीन व फ्लैट मिले है, लेकिन जो दस्तावेज बरामद है. उसकी जांच होगी.

Next Article

Exit mobile version