उत्कृष्ट कार्य करनेवाले 12 युवा सम्मानित

मुजफ्फरपुर : आमगोला स्थित प्रजापिता ईश्वरीय विश्वविद्यालय के सुख- शांति भवन में रविवार को निर्मल अनुपम फाउंडेशन का आठवां स्थापना दिवस मनाया गया. मौके पर सातवां युवा प्रतिभा सम्मान का आयोजन साहित्यकार डॉ शिवदास पांडेय की अध्यक्षता में हुआ. जिसमें 12 क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले को सम्मानित किया गया. मुख्य अतिथि बीके रानी […]

By Prabhat Khabar Print Desk | October 21, 2019 9:08 AM

मुजफ्फरपुर : आमगोला स्थित प्रजापिता ईश्वरीय विश्वविद्यालय के सुख- शांति भवन में रविवार को निर्मल अनुपम फाउंडेशन का आठवां स्थापना दिवस मनाया गया.

मौके पर सातवां युवा प्रतिभा सम्मान का आयोजन साहित्यकार डॉ शिवदास पांडेय की अध्यक्षता में हुआ. जिसमें 12 क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले को सम्मानित किया गया. मुख्य अतिथि बीके रानी दीदी व डॉ विजय कुमार जायसवाल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि भागदौड़ भरी जिंदगी में हम आपसी भाईचारा, प्रेम सम्मान की कमी महसूस करते हैं.
कार्यकम संयोजक संजीव कुमार ने बताया कि जिले के 12 युवा प्रतिभाओं को साल 2013 से सम्मानित करते आ रहे हैं. ब्रहमाकुमारी राजयोगिनी रानी दीदी ने लोगों को सुखमय प्रसन्नचित जीवन जीने की कला सिखायी. मौके पर शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ अरुण साह, डॉ सुधांशु, पंकजकर्ण, डॉ वंदना विजया लक्ष्मी, डॉ इला सिंह, रीता पाराशर व डीएवी प्राचार्य डॉ एनके झा आदि मौजूद थे.
यह हुए सम्मानित : डॉ शंकर सिद्धार्थ, कुमारी अम्बिका, गौरव कुमार, मुकुंद कुमार, मणिभूषण शर्मा, लोकेश बिहारी, तरुणचंद, डॉ अजय कुमार श्रीवास्तव, डॉ सुशांत कुमार, शिप्रा, चंद्रभूषण कुमार, कुमार आदित्य आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version