बिहार में अरविंद केजरीवाल के खिलाफ परिवाद पत्र दायर, जानें क्या है वजह

मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर की एक अदालत में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बिहारियों को कथित रूप से अपमानित करने वाले बयान को लेकर उनके खिलाफ परिवाद पत्र दायर किया गया है. अधिवक्ता सुधीर ओझा ने मुजफ्फरपुर के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सूर्य कांत तिवारी की अदालत में भादंवि की धारा 504 और 506 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 1, 2019 10:20 PM

मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर की एक अदालत में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बिहारियों को कथित रूप से अपमानित करने वाले बयान को लेकर उनके खिलाफ परिवाद पत्र दायर किया गया है. अधिवक्ता सुधीर ओझा ने मुजफ्फरपुर के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सूर्य कांत तिवारी की अदालत में भादंवि की धारा 504 और 506 के तहत मंगलवार को परिवाद पत्र दायर किया.

ओझा ने केजरीवाल के उस बयान को बिहार के लोगों का अपमान बताया जिसमें उन्होंने कहा था कि 500 रुपये का टिकट लेकर बिहार से लोग दिल्ली आकर पांच लाख का मुप्त में इलाज कराकर चले जाते हैं. अदालत ने ओझा के परिवाद पत्र को स्वीकार करते हुए इस पर सुनवाई की अगली तिथि 23 अक्टूबर तय की है.