मेरी सियासी पारी प्रधानमंत्री मोदी के दूसरे कार्यकाल के साथ हो सकती है समाप्त : गिरिराज सिंह

मुजफ्फरपुर : केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने मंगलवार को कहा कि उनकी राजनीतिक पारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल के साथ खत्म हो सकती है. संवाददाताओं ने तेज तर्रार भाजपा नेता से अगले वर्ष विधानसभा चुनाव के बाद मुख्यमंत्री पद की उनकी दावेदारी के बारे में सवाल किया था. इस पर गिरिराज सिंह ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 24, 2019 4:48 PM

मुजफ्फरपुर : केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने मंगलवार को कहा कि उनकी राजनीतिक पारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल के साथ खत्म हो सकती है. संवाददाताओं ने तेज तर्रार भाजपा नेता से अगले वर्ष विधानसभा चुनाव के बाद मुख्यमंत्री पद की उनकी दावेदारी के बारे में सवाल किया था. इस पर गिरिराज सिंह ने कहा, ‘‘मैं पार्टी के उन कार्यकर्ताओं में से एक हूं जो कश्मीर के भारत से एकीकरण का सपना लेकर सार्वजनिक जीवन में आए थे. जिस सपने के लिए श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने अपना जीवन बलिदान कर दिया, उसे मोदी ने साकार किया.’

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, ‘‘मैं सत्ता या पद प्राप्त करने के लिए राजनीति में नहीं आया था. इसलिए मुझे लगता है कि मेरी राजनीतिक पारी समापन की ओर है. यह प्रधानमंत्री मोदी के वर्तमान कार्यकाल के बाद समाप्त हो सकती है.’