गंगा, घाघरा व खिरोई के जल स्तर में बढ़ोतरी, बाढ़ में डूबने से 10 लोगों की मौत, कई ट्रेनें रद्द

रेल पुल पर लोगों की आवाजाही बंद, आरपीएफ के जवान तैनात दूसरे दिन भी बंद रहा समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड, कई ट्रेनें रद्द समस्तीपुर : समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड पर दूसरे दिन भी ट्रेनों का परिचालन ठप रहा. इसके कारण कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया. जानकारी के अनुसार, 15547 जयनगर लोकमान्य तिलक, 25909 समस्तीपुर-दरभंगा, 25910 दरभंगा-समस्तीपुर, 75209 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 30, 2019 7:40 AM
रेल पुल पर लोगों की आवाजाही बंद, आरपीएफ के जवान तैनात
दूसरे दिन भी बंद रहा समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड, कई ट्रेनें रद्द
समस्तीपुर : समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड पर दूसरे दिन भी ट्रेनों का परिचालन ठप रहा. इसके कारण कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया. जानकारी के अनुसार, 15547 जयनगर लोकमान्य तिलक, 25909 समस्तीपुर-दरभंगा, 25910 दरभंगा-समस्तीपुर, 75209 समस्तीपुर-जयनगर, 75210, 55513 समस्तीपुर-जयनगर, 75281/82 समस्तीपुर-दरभंगा-समस्तीपुर, 75208 मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर, 55520 जयनगर-समस्तीपुर, 75233 रक्सौल-सीतामढ़ी व 15234 दरभंगा-कोलकता 31 जुलाई तक व 15549/50 जयनगर-पटना-जयनगर 30 जुलाई तक नहीं चलेंगी. इधर, रेल पुल पर लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी गयी.
पुल पर आरपीएफ के जवान गश्त कर रहे हैं. अधिकारियों ने बताया कि यहां लोगों का मजमा लगता है, जिससे हादसे की आशंका बनी रहती है. आरपीएफ ने सुरक्षा की दृष्टि से यह निर्णय लिया है. हायाघाट में बागमती नदी अभी भी उफनाई हुई है. पिछले 24 घंटे में इसके जल स्तर में कोई कमी नहीं हुई है़ फिलहाल बूढ़ी गंडक समस्तीपुर रेल पुल के पास खतरे के निशान से 36 सेंटीमीटर व रोसड़ा में खतरे के निशान से 105 सेंटीमीटर उपर बह रही थी.
सुरक्षा के लिए उठाया गया कदम, अनावश्यक जुट रही थी भीड़
बाढ़ के पानी में डूबने से 10 लोगों की मौत
मुजफ्फरपुर / भागलपुर. बाढ़ के पानी में डूबने से सीतामढ़ी में चार, औराई में दो, अररिया में तीन और कटिहार में एक की मौत हो गयी. सीतामढ़ी के सोनबरसा पति-पत्नी तथा सुप्पी में बागमती नदी के अख्ता व ढ़ेंग घाट पर डूबने से एक युवक व एक बच्चे की मौत हो गयी. वहीं, मुजफ्फरपुर के औराईथाना क्षेत्र के जनार बांध कटौझा बागमती पुल के बीच बागमती की मुख्यधारा में दो बच्चियां बह गयी. दोनों जल भरने गयी थीं. इनमें दो को बचा लिया गया. इधर, अररिया के भरगामा व नरपतगंज व पलासी में बाढ़ के पानी में डूबने से एक-एक की जान चली गयी. इधर, कटिहार के बरारी में चतराधार में में डूबने से युवक की मौत हो गयी.
गंगा, घाघरा व खिरोई के जल स्तर में बढ़ोतरी
पटना : गंगा, घाघरा व खिरोई नदियों के जल स्तर में बढ़ोतरी हो रही है. पिछले 24 घंटे में गंगा नदी के जल स्तर में बक्सर में तीन, दीघा में 24 , गांधीघाट में 16 , हाथीदह में 4 भागलपुर में पांच और कहलगांव में आठ सेंटीमीटर बढ़ोतरी हुई है. खिरोई नदी का जल स्तर एकमी घाट में तीन , घाघरा नदी का दरौली में 14 तथा गंगपुर सिसवन में 15 सेंटीमीटर की वृद्धि दर्ज की गयी है. जल संसाधन विभाग के अनुसार, सोमवार को दोपहर बाद दो बजे कोसी नदी का जलश्राव वीरपुर बराज पर 131620 क्यूसेक, गंडक नदी का जलश्राव बाल्मीकिनगर बराज पर 73400 क्यूसेक एवं सोन नदी का जलश्राव इंद्रपुरी बराज पर 5329 क्यूसेक रहा.