मुजफ्फरपुर : चमकी बुखार से एक और बच्ची की मौत

मुजफ्फरपुर : चमकी बुखार से बच्चों के बीमार होने में कमी आयी है. शनिवार को चमकी बुखार से एक बच्ची की जान गयी, जबकि दो बच्चे को भर्ती किया गया. एसकेएमसीएच में मोतिहारी के तिलकोलिया की छह वर्षीया मुस्कान कुमारी ने दम तोड़ा है. वह पिछले 10 दिनों से भर्ती थी. चमकी तेज बुखार से […]

By Prabhat Khabar Print Desk | July 7, 2019 7:16 AM
मुजफ्फरपुर : चमकी बुखार से बच्चों के बीमार होने में कमी आयी है. शनिवार को चमकी बुखार से एक बच्ची की जान गयी, जबकि दो बच्चे को भर्ती किया गया. एसकेएमसीएच में मोतिहारी के तिलकोलिया की छह वर्षीया मुस्कान कुमारी ने दम तोड़ा है.
वह पिछले 10 दिनों से भर्ती थी. चमकी तेज बुखार से पीड़ित एसकेएमसीएच में दो नये मरीज भर्ती हुए हैं. इसकी पुष्टि अस्पताल प्रशासन ने चमकी बुखार से की है. इधर, जिला प्रशासन, एसकेएमसीएच प्रशासन ने चमकी बुखार के बच्चे के भर्ती नहीं होने की सूचना दी है. चमकी बुखार से अबतक 194 बच्चों की जानें जा चुकी है.

Next Article

Exit mobile version