मुजफ्फरपुर : चमकी बुखार से दो और बच्चियों की मौत, पांच नये मरीज भर्ती

मुजफ्फरपुर : एसकेएमसीएच में चमकी बुखार के पांच मरीज मिले हैं, जबकि रविवार को दो बच्चों की मौत एइएस से हो गयी. वहीं, एसकेएमसीएच व केजरीवाल अस्पताल में चमकी बुखार से पीड़ित पांच नये बच्चों को भर्ती किया गया. एसकेएमसीएच में मृत हुए बच्चे में कांटी कलवारी की पांच वर्षीय सलोनी कुमारी व पूर्वी चंपारण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 1, 2019 6:25 AM
मुजफ्फरपुर : एसकेएमसीएच में चमकी बुखार के पांच मरीज मिले हैं, जबकि रविवार को दो बच्चों की मौत एइएस से हो गयी. वहीं, एसकेएमसीएच व केजरीवाल अस्पताल में चमकी बुखार से पीड़ित पांच नये बच्चों को भर्ती किया गया.
एसकेएमसीएच में मृत हुए बच्चे में कांटी कलवारी की पांच वर्षीय सलोनी कुमारी व पूर्वी चंपारण के मोतिहारी के मीना बाजार की चार वर्षीय लक्ष्मी कुमारी है. अब तक जून में चमकी बुखार से 191 बच्चों की मौत हो चुकी है. जबकि इससे पीड़ित 667 मामले सामने आ चुके हैं.
एसकेएमसीएच अधीक्षक डॉ. सुनील कुमार शाही ने बताया कि दो एईएस पीड़ित बच्चाें की मौत हुई है. इनका इलाज 16 जून से पीआईसीयू में चल रहा था. अब तक जो पीआईसीयू में नये चमकी बुखार से पीड़ित बच्चे भर्ती हुए है, उनमें एईएस की पुष्टि नहीं हुई है. पांच बच्चों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है.